आमलकी एकादशी पर करें आंवले से जुड़े ये खास उपाय
- फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी या रंगभरी एकादशी कहते हैं। एकादशी तिथि का प्रारंभ रविवार सुबह 7:45 बजे और समापन सोमवार सुबह 7:44 बजे होगा। ऐसे में 10 मार्च को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी।

फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को आमलकी या रंगभरी एकादशी कहते हैं। एकादशी तिथि का प्रारंभ रविवार सुबह 7:45 बजे और समापन सोमवार सुबह 7:44 बजे होगा। ऐसे में 10 मार्च को रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी। व्रत का पारण 11 मार्च को सुबह होगा। एकादशी का व्रत भगवान विष्णु को समर्पित है। इसमें भगवन विष्णु, माता लक्ष्मी, तुलसी जी और आंवला के पेड़ की पूजा की जाती है। रंगभरी एकादशी को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का भी विधान है। मान्यता है कि रंगभरी एकादशी को ही बाबा विश्वनाथ हिमालय पुत्री गौरा का गौना कराकर काशी आए थे। काशी के लोगों ने गुलाल उड़ाकर उनका स्वागत किया था। रंगभरी एकादशी का संबंध रंगों से जुड़ा हुआ है। इस एकादशी में पूजा के दौरान रंग और गुलाल जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। इसी समय ब्रज में होली का पर्व होलाष्टक से शुरू होता है। इस दिन कुछ उपाय करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। आइए जानते हैं, आमलकी एकादशी के उपाय-
आंवले के पेड़ की पूजा
आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ में जल चढ़ाएं। आंवले के पेड़ की जड़ में कच्चा दूध, फूल, अक्षत, रोली इत्यादि अर्पित करना चाहिए। साथ ही आंवले के पेड़ की 7 बार परिक्रमा करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में सुख-शांति बनी रहती है और रिश्तों में प्रेम बढ़ता है।
आंवले का दान करें
आमलकी एकादशी के दिन आंवले का दान करना शुभ होता है। इस दिन किसी मंदिर या जरूरतमंद को आंवला दान कर सकते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है।
आंवले के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं
आमलकी एकादशी के दिन आंवले के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक प्रज्जवलित करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक तंगी दूर होती है और घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।
डिस्क्लेमर: इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य है और सटीक है। विस्तृत और अधिक जानकारी के लिए संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।