Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़Viramgam Assembly Election Results 2022 Live Updates vote counting poll result Hardik Patel vs Lakhabhai Bhikhabhai Bharwad vs kuvarji Thakor

Viramgam Assembly Results : वीरमगाम से हार्दिक पटेल जीते, कांग्रेस के सीटिंग MLA तीसरे नंबर पर खिसके

2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लाखाभाई भीखाभाई ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को 6548 वोटों के मार्जिन से हराया था। 2012 में भी इस सीट पर कांग्रेस की जीत हुई थी।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, वीरमगामThu, 8 Dec 2022 05:27 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election Results) में वीरमगाम सीट (Viramgam Constituency) से बीजेपी उम्मीदवार हार्दिक पटेल जीत गए हैं। पटेल को कुल 73786 वोट मिले, जबकि आप के उम्मीदवार अमर सिंह ठाकोर दूसरे नंबर पर रहे। ठाकोर को 39,135 वोट मिले। कांग्रेस के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक लाखाभाई भीखाभाई भारवाड  तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 28,634 मत मिले।

यह सीट राज्य की हाई प्रोफाइल सीट बन गई थी क्योंकि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) अपनी जिंदगी का पहला चुनाव यहां से लड़ रहे थे, जिनका मुकाबला कांग्रेस के मौजूदा विधायक लाखाभाई भीखाभाई भरवाड़ (Lakhabhai Bhikhabhai Bharwad) से था। आम आदमी पार्टी ने अमर सिंह ठाकोर को यहां से उतारा था, जिन्होंने चुनाव को त्रिकोणीय बना दिया था।

2017 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के लाखाभाई भीखाभाई ने भारतीय जनता पार्टी के डॉ. तेजश्रीबेन दिलीपकुमार पटेल को 6548 वोटों के मार्जिन से हराया था।

वीरमगाम गुजरात राज्य के अहमदाबाद जिले के अंतर्गत आता है। 2022 के गुजरात विधानसभा चुनावों में, वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र में कुल 63.95 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था। 

वीरमगाम विधानसभा क्षेत्र सुरेंद्रनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 2019 के लोकसभा चुनाव में सुरेंद्रनगर लोकसभा (एमपी) सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार डॉ. मुंजापारा महेंद्रभाई ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कोली पटेल सोमाभाई गंडालाल को 277437 मतों के अंतर से हराया था। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें