Hindi Newsविधानसभा चुनाव न्यूज़महाराष्ट्र विधानसभा चुनावKudal Election result 2024 updates Nilesh Rane vs Naik Vaibhav Vijay kudal vidhan sabha chunav natije

Kudal Election Result 2024 : नीलेश राणे का कमाल, वैभव विजय की हैट्रिक रोक कुडाल सीट जीती

Kudal Assembly Election Result 2024 Live: 2019 के विधानसभा चुनाव में एकीकृत शिवसेना की तरफ से Naik Vaibhav Vijay ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत दत्तात्रेय देसाई को 14349 वोटों के अंतर से हराया था।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 23 Nov 2024 03:05 PM
share Share

2.40 PM : Kudal Maharashtra Election Result 2024: शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के निलेश राणे ने ये सीट उद्धव की शिवसेना के उम्मीदवार और सीटिंग MLA नायक वैभव विजय से छीन ली है। उन्होंने 8176 वोटों से विजय को हराया। राणे को कुल 81659 वोट मिले, जबकि दो बार के विधायक रहे विजय को 73,483 वोट मिले।

10.40 AM: Kudal Maharashtra Election Result 2024 Live: शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के निलेश राणे आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 17062 वोट मिले हैं, जो उद्धव की शिवसेना के उम्मीदवार नायक वैभव विजय से 921 वोट ज्यादा है।

8.30 AM: Kudal Maharashtra Election Result 2024 Live: ताजा रुझानों में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने नायक वैभव विजय आगे चल रहे हैं।

8.00 AM: Kudal Maharashtra Election Result 2024 Live: मतगणना केंद्रों पर भारी सुरक्षा के बीच वोटों की गिनती शुरू। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही।

7.42 AM: Kudal Maharashtra Election Result 2024 Live: थोड़ी देर में शुरू होगी मतगणना, वोटिंग काउंटर सेंटर पर भारी सुरक्षा बल तैनात।

Kudal Assembly Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के तहत आने वाली कुडाल विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला रोचक हो गया था। एकनाथ गुट की शिवसेना की तरफ से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और वहां के मौजूदा सांसद नारायण राणे के बेटे नीलेश नारायण राणे ( NILESH NARAYAN RANE) को उतारा गया है, जबकि उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना ने नायक वैभव विजय (NAIK VAIBHAV VIJAY) को उम्मीदवार बनाया है। वैभव विजय फिलहाल इस सीट से सीटिंग विधायक हैं।

2019 के विधानसभा चुनाव में एकीकृत शिवसेना की तरफ से Naik Vaibhav Vijay ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार रंजीत दत्तात्रेय देसाई को 14349 वोटों के अंतर से हराया था। 2019 के चुनाव में यहां 62.9% मतदान हुआ था। शिवसेना को तब 50.9% वोट मिले थे। 2014 में भी वैभव नायक इस सीट से चुनाव जीत चुके हैं। तब उन्होंने 10 हजोर वोट के अंतर से नारायण राणे को हराया था, जो तब कांग्रेस के उम्मीदवार थे। इससे पहले 2004 में इस सीट पर नारायण राणे की जीत हुई थी।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों में यह सीट काफी अहम है। यह अपने प्राचीन इतिहास और सांस्कृतिक पहचान की वजह से कोंकण क्षेत्र में अलग स्थान रखता है। कुडाल आम के बाजार के लिए भी मशहूर है, खासतौर पर अल्फांसो आम के लिए। यहां से बड़े पैमाने पर अल्फांसो आम का निर्यात किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें