CM भूपेंद्र पटेल पर डेढ़ करोड़ रुपए का कर्ज, पत्नी के पास 4 किलो सोने-चांदी के गहने; चलने के लिए सिर्फ एक स्कूटी
भूपेंद्र पटेल डायमंड के गहनों के शौकीन हैं। उनके पास कुल 25 लाख रुपए की डायमंड ज्वेलरी है। वहीं पटेल की पत्नी सोने-चांदी के गहनों की शौकीन हैं। उनके पास लगभग चार किलोग्राम सोने-चांदी का गहना है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र पटेल ने आज दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भाजपा के कई दिग्गज नेता मंच पर मौजूद थे। पटेल ने गुजरात के 18वें सीएम के तौर पर शपथ ली। बता दें कि भूपेंद्र पटेल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खास माने जाते हैं। पीएम मोदी उन्हें ‘मक्कम’ ( मीठा बोलने वाला ) कह कर बुलाते हैं। वहीं पटेल को लोग 'दादा' के नाम से भी बुलाते हैं। क्या आपको मालूम है कि गुजरात के दूसरी बार सीएम बने भूपेंद्र पटेल पर डेढ़ करोड़ रुपए के आसपास का कर्ज है? पटेल डायमंड ज्वेलरी के शौकीन हैं। आइए जानते हैं सीएम भूपेंद्र पटेल की संपत्ति के बारे में...
डेढ़ करोड़ रुपए का कर्ज
गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल के हलफनामे के अनुसार, उन पर 1,53,10,680 रुपए का कर्ज है। यानी डेढ़ करोड़ रुपए का कर्ज। पटेल की कुल संपत्ति 8,22,80,688 रुपए है। यानी करीब आठ करोड़ के आसपास। पटेल ने हलफनामे में अपनी इनकम का सोर्स सैलरी और रेंट बताया है।
डायमंड के शौकीन हैं पटेल
सीएम भूपेंद्र पटेल डायमंड के गहनों के शौकीन हैं। उनके पास कुल 25 लाख रुपए की डायमंड ज्वेलरी है। वहीं पटेल की पत्नी सोने-चांदी के गहनों की शौकीन हैं। उनके पास लगभग चार किलोग्राम सोने-चांदी का गहना है।
चलने के लिए बस एक स्कूटी
सीएम भूपेंद्र पटेल के हलफनामे के अनुसार उनके पास चलने के लिए एक भी गाड़ी नहीं है। वहीं उनकी पत्नी के पास केवल एक स्कूटी है। पटेल की पत्नी के पास होंडा एक्टिवा स्कूटी है। मालूम हो कि सीएम भूपेंद्र पटेल अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं।
गुजरात में सातवीं बार भाजपा की सरकार
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा ने इस बार ऐतिहासिक जीत हासिल की है। सूबे के 182 सीटों में से भाजपा के खाते में 156 सीट आए हैं। वहीं कांग्रेस को 17 सीटों पर जीत मिली है। आम आदमी पार्टी यह दावा कर रही थी कि गुजरात में उसकी सरकार बनने जा रही है। लेकिन गुजरात में AAP को केवल 5 सीटों से ही संतोष करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।