गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 163 दागी उम्मीदवार आजमाएंगे किस्मत
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 833 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे, जिसमें 69 महिला और 285 निर्दलीय उम्मीदवार हैं।
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा। चुनाव आयोग के अनुसार, कुल 833 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाएंगे, जिसमें 69 महिला और 285 निर्दलीय उम्मीदवार हैं। एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे चरण के उम्मीदवारों में से 163 दागी हैं। इनमें से भी 92 उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनपर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
कांग्रेस और 'आप' टिकट देने में आगे
एडीआर की रिपोर्ट के अनुसार, दागियों को टिकट देने में कोई पीछे नहीं रहा है। 93 में से भाजपा के 18 उम्मीदवार दागी हैं। कांग्रेस के 90 उम्मीदवारों में से 29 पर किसी न किसी तरह का आपराधिक केस है। आप के 29 प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक केस दर्ज हैं। इसी तरह भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के 12 में से चार उम्मीदवारों पर मुकदमे दर्ज हैं।
'आप' के 17 प्रत्याशियों पर गंभीर केस
गंभीर आपराधिक केस वाले सबसे अधिक 17 उम्मीदवारों को आप ने टिकट दिया है। भाजपा के 93 उम्मीदवारों में से 14 जबकि कांग्रेस के दस उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। वहीं बीटीपी में एक उम्मीदवार ऐसा है जिसके खिलाफ गंभीर आपराधिक केस दर्ज है। सभी दलों के कुल नौ उम्मीदवारों पर महिलाओं के खिलाफ हिंसा का केस है, एक पर रेप तो दो उम्मीदवारों पर हत्या जबकि आठ पर हत्या की कोशिश करने का मामला दर्ज है।
भाजपा के दो उम्मीदवारों के पास सर्वाधिक संपत्ति
2017 के विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण में 822 उम्मीदवारों के पास औसतन 2.39 करोड़ की संपत्ति थी। 2022 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की औसत संपत्ति बढ़कर 4.25 करोड़ हो गई है। तीन सर्वाधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों में से दो भाजपा और एक 'आप' का है।
किस तरह के गंभीर आपराधिक केस
1. ऐसा अपराध जिसमें पांच साल या उससे अधिक की सजा संभव है
2. अपराध का ऐसा मामला जिसमें आरोपी को जमानत नहीं मिलती है
3. हत्या, दुष्कर्म और भ्रष्टाचार जैसे गंभीर केस भी दर्ज
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।