टिकट के बदले मांगा गया एक करोड़, कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल होने पर कामिनीबा राठौड़ ने किया खुलासा
कामिनीबा का आरोप है कि टिकट देने के लिए कांग्रेस ने उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की थी। भाजपा में शामिल होने के बाद कामिनीबा राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस में पैसों के लेन-देन के आधार पर टिकट बांटे गए।
गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे ही राजनीतिक चहलकदमियां भी बढ़ने लगी हैं। गुजरात कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ ने कांग्रेस छोड़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ज्वॉइन कर लिया है। कांग्रेस छोड़ने के साथ ही कामिनीबा राठौड़ ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप भी लगाया है। कामिनीबा का आरोप है कि टिकट देने के लिए कांग्रेस ने उनसे एक करोड़ रुपए की मांग की थी। भाजपा में शामिल होने के बाद कामिनीबा राठौड़ ने कहा कि जब पैसों के लेन-देन के आधार पर टिकट बांटे गए, तब मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया।
कांग्रेस ने मांगे एक करोड़ रुपए
कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ साल 2012 में गुजरात के देहगाम विधानसभा सीट से विधायक चुनी गई थीं। हालांकि साल 2017 का चुनाव वो हार गईं। रिपब्लिक चैनल से बातचीत के दौरान कामिनीबा राठौड़ ने कांग्रेस पर यह आरोप लगाया था कि टिकट के बदले उनसे एक करोड़ रुपए मांगे गए थे।
कामिनीबा राठौड़ इस चुनाव में कांग्रेस से टिकट चाहती थीं। टिकट न मिलने पर वो निर्दलीय चुनाव लड़ने का प्लान बना चुकी थी। लेकिन उन्होंने नामांकन के बाद अपना नाम वापस ले लिया। आज यानी मंगलवार को वो भाजपा में शामिल हो गईं।
बता दें कि राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को तथा शेष 93 सीटों पर पांच दिसंबर को दूसरे चरण में चुनाव होगा। दोनों चरणों की मतगणना एक साथ आठ दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया दस दिसंबर को पूरी हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।