बैंड बाजे के साथ 'बिन दूल्हे वाली बारात' निकाल AAP का भाजपा पर तंज- VIDEO
दिल्ली विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच नेता एक दूसरे पर हमला करने के लिए तरह तरह के उपाय आजमा रहे हैं। इन्हीं सियासी वार पलटवार के बीच कुछ दिलचस्प नजारे भी सामने आ रहे हैं।
दिल्ली में चुनावी सरगर्मी के बीच अजब गजब नजारे सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक अजब नजारा दिल्ली के राजिंदर नगर में दिखा। आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर तंज कसते हुए राजिंदर नगर में 'बिन दूल्हे की बारात' निकाल दी। इसका वीडियो न्यूज एजेंसी एएनआई ने पोस्ट किया जिसमें आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता संजय सिंह एक घोड़ी और बैंड पार्टी के साथ नजर आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि भाजपा को दिल्ली की जनता को बताना चाहिए कि यदि रमेश बिधूड़ी उनका सीएम चेहरा नहीं हैं तो फिर कौन है? दो-तीन दिन पहले अरविंद केजरीवाल जी ने भी भाजपा के नेता रमेश बिधुड़ी को चुनौती दी थी। केजरीवाल जी ने पूछा था कि दिल्ली को लेकर उनका विजन क्या है। वह दिल्ली के बारे में क्या सोचते हैं?
संजय सिंह ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल ने तो रमेश बिधूड़ी से सार्वजनिक मंच पर बहस करने को चुनौती तक दी थी। रमेश बिधूड़ी भाजपा में मुख्यमंत्री पद के सबसे सशक्त और मजबूत दावेदार हैं। उनमें वह सारी योग्यता है जो भाजपा में मुख्यमंत्री बनने के लिए चाहिए। अब पता चल रहा है कि बिधूड़ी भी कह रहे हैं कि वह भाजपा के सीएम फेस नहीं हैं। यदि वह सीएम चेहरा नहीं हैं तो भाजपा को बताना चाहिए कि उनका दूल्हा कौन है?
संजय सिंह ने सवाल किया कि भाजपा बिना दूल्हे की बारात लेकर कहां जा रही है? बिना दूल्हे की बारात लेकर भाजपा दिल्ली की जनता को क्या बताना चाह रही है? यह बहुत ही खतरनाक बात है कि चुनाव हो जाएगा और चुनाव तक दिल्लीवालों के यह पता ही नहीं चलेगा कि भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री का चेहरा कौन है? वहीं भाजपा का कहना है कि उसका सीएम फेस कमल का निशान है। वह इसी निशान पर चुनाव लड़ेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।