Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Woman was running away from miscreants, car collided with divider Event manager died in west Bengal

मनचले कर रहे थे पीछा, बचकर भाग रही थी महिला; डिवाइडर से टकरा गई कार: इवेंट मैनेजर की मौत

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला एवं उसके दोस्तों ने पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाया था, जिसके बाद एक सफेद कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया, जिसमें पांच लोग सवार थे।

Pramod Praveen भाषा, पानागढ़ (पश्चिम बंगाल)Mon, 24 Feb 2025 05:04 PM
share Share
Follow Us on
मनचले कर रहे थे पीछा, बचकर भाग रही थी महिला; डिवाइडर से टकरा गई कार: इवेंट मैनेजर की मौत

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में छेड़छाड़ करने वाले युवकों से बचने की कोशिश में 27 वर्षीय महिला दुर्घटना का शिकार हो गई और उसकी जान चली गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अन्य वाहन में सवार आरोपी युवक पेशे से ‘इवेंट मैनेजर’ महिला की कार का पीछा कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की पहचान हुगली जिले के चिनसुरा निवासी सुचंद्रा चट्टोपाध्याय के रूप में हुई है। वह अपने तीन साथियों के साथ एक समारोह के लिए गया जा रही थी, तभी तड़के करीब तीन बजे पानागढ़ में यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि कार में सवार अन्य दो यात्रियों को गंभीर चोटें आई हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, महिला एवं उसके दोस्तों ने पेट्रोल पंप पर ईंधन भरवाया था, जिसके बाद एक सफेद कार ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया, जिसमें पांच लोग सवार थे। अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘जैसे ही सुचंद्रा की कार राजमार्ग पर पहुंची, दूसरी कार में सवार लोगों ने उन पर भद्दी टिप्पणियां करनी शुरू कर दीं और लापरवाह से गाड़ी चलाना शुरू कर दिया।’’

ये भी पढ़ें:सभी धर्मों का करती हूं सम्मान; मृत्यु कुंभ वाली टिप्पणी पर विवाद के बीच ममता
ये भी पढ़ें:तो छोड़ दूंगी मुख्यमंत्री पद, किस बात पर नाराज हो गईं CM ममता बनर्जी
ये भी पढ़ें:बंगाल से प्रयागराज जा रहे लोगों के बोलेरो की पिकअप वैन से टक्कर, दो की मौत
ये भी पढ़ें:बंगाल के अलग झंडे की मांग से सियासी घमासान, बीजेपी ने काटा बवाल

इसके बाद आरोपियों के वाहन से बचने की कोशिश में सुचंद्रा की कार खतरनाक तरीके से सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और पलट गई। अधिकारी ने कहा कि आगे की यात्री सीट पर बैठी सुचंद्रा को गंभीर चोटें आईं। उन्हें पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। सुचंद्रा की कार के दुर्घटनाग्रस्त होते ही दूसरी कार में सवार पांच लोग अपनी गाड़ी छोड़कर मौके से भाग गए।

पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर लिया है। अधिकारी ने कहा कि कांकसा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुरुआती जांच में पता चला है कि पांचों लोग गाड़ी चलाते समय शराब के नशे में थे। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें कार के अंदर ग्लास मिले हैं, जिनमें शराब के अंश मिले हैं।’’ उन्होंने कहा कि वाहन मालिक की पहचान पानागढ़ निवासी के रूप में हुई है। संदिग्धों का पता लगाने के लिए तलाश अभियान शुरू कर दिया गया है और सुचंद्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें