Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Political conflict due to demand for separate flag of West Bengal BJP creates ruckus

पश्चिम बंगाल के अलग झंडे की मांग से सियासी घमासान, BJP ने काटा बवाल

  • टीएमसी के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने राज्य के लिए अलग झंडे की मांग कर दी है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 01:12 PM
share Share
Follow Us on
पश्चिम बंगाल के अलग झंडे की मांग से सियासी घमासान, BJP ने काटा बवाल

पश्चिम बंगाल की सियासत में एक बार फिर नया विवाद खड़ा हो गया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने राज्य के लिए अलग झंडे की मांग कर दी है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने इस मांग को बंगाल को भारत से अलग करने की साजिश करार दिया है और सख्त प्रतिक्रिया दी है।

बीजेपी मीडिया सह-प्रभारी केया घोष ने ट्वीट कर कहा, "टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी पश्चिम बंगाल के लिए अलग झंडा चाहते हैं। अगला क्या होगा? अगला कदम क्या होगा? क्या वे अलग मुद्रा की मांग करेंगे?" उन्होंने कहा सोचना चाहिए कि एक बंगाली डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के अलग झंडे के खिलाफ विरोध करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी।

साइकिल रिक्शे से विधानसभा जाने की कोशिश

एक अलग अंदाज में टीएमसी विधायक मनोरंजन ब्यापारी ने मंगलवार को अनोखे अंदाज में विधानसभा पहुंचने की कोशिश की। वे साइकिल रिक्शा चलाकर विधानसभा जाने निकले, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इससे पहले, उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर अपने फैसले के पीछे की वजह बताई। उन्होंने कहा, "जब 2021 में मैं बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बना, तब किसानों और मजदूरों ने नारा दिया था कि रिक्शा विधानसभा जाएगी। आज 18 फरवरी को मैं सच में साइकिल रिक्शा चलाकर विधानसभा जा रहा हूं, ताकि यह संदेश दे सकूं कि मैं कामकाजी लोगों का प्रतिनिधि हूं।"

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुबह 9 बजे ब्यापारी कोलकाता के किड स्ट्रीट स्थित विधायक हॉस्टल से साइकिल रिक्शा चलाकर निकले और विधानसभा की ओर बढ़े, लेकिन जवाहरलाल नेहरू रोड पार करने से पहले पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इस पर उन्होंने कहा, "टीएमसी वास्तव में कामकाजी लोगों की पार्टी है। हमारी नेता ममता बनर्जी ने एक रिक्शा चालक को विधायक बनाया। मैं रिक्शा चलाकर विधानसभा इसलिए जा रहा हूं ताकि मजदूर वर्ग को यह संदेश दे सकूं कि टीएमसी हमेशा उनके साथ खड़ी है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें