बंगाल को मुस्लिम बहुल राज्य बनाना चाहते हैं आतंकी, टीएमसी कर रही उनकी मदद; बीजेपी का आरोप
- सुकांत मजूमदार ने कहा कि त्रिपुरा और असम में बॉर्डर के ज्यादातर हिस्सों में बाड़ लगाई जा चुकी है, मगर पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं हुआ। यह इसलिए है क्योंकि बंगाल सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दी।
भाजपा ने पश्चिम बंगाल में टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर आतंकवादियों की मदद करने का आरोप लगाया है। केंद्रीय मंत्री डॉ. सुकांत मजूमदार ने शनिवार को कहा, 'जो भी आतंकी पकड़ा जा रहा है, उसका संबंध टीएमसी के किसी न किसी से होता है। फेक आधार कार्ड और वोटर कार्ड चलाने की मशीनरी चलाई जा रही है। कोई नदिया और मुर्शिदाबाद तो कोई नॉर्थ 24 परगना से पकड़ा गया है। इनका तृणमूल के साथ संबंध भी सामने आया है। इससे पता चलता है कि पिछले 5 बरसों से ममता बनर्जी ने ऐसे लोगों को खुली छूट दी हुई है, भारत के खिलाफ जो मन हो वो करिए। चुनाव आता है तो ये लोग फतवा जारी करके टीएमसी के पक्ष में वोट करवाते हैं।'
सुकांत मजूमदार ने कहा कि त्रिपुरा और असम में बॉर्डर के ज्यादातर हिस्सों में बाड़ लगाई जा चुकी है, मगर पश्चिम बंगाल में ऐसा नहीं हुआ। यह इसलिए है क्योंकि बंगाल सरकार ने घुसपैठियों के खिलाफ बाड़ लगाने के लिए जमीन नहीं दी। ऐसे में आप लोगों को कैसे रोकेंगे। उन्होंने कहा, 'आतंकवादी पश्चिम बंगाल को मुस्लिम बहुल राज्य में बदल देना चाहते हैं और टीएमसी उनकी मदद करने में लगी हुई है। इसलिए भाजपा नेता उनकी हिटलिस्ट में हैं और टीएमसी लीडर नहीं। बंगाल सरकार के बयान देखिए तो वे भारत के नहीं बल्कि किसी दुश्मन देश के नेता लगते हैं। हमें देश को कट्टरपंथी इस्लामी शक्तियों से बचाने की जरूरत है। बंगाली हिंदुओं को यह बात समझनी होगी।'
अवैध रूप से रह रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
इस बीच, कोलकाता पुलिस ने देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी महानगर के पार्क स्ट्रीट इलाके से हुई। पुलिस ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के पास फर्जी पहचान पत्र थे। उसने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश में नरैल के रहने वाले व्यक्ति को गोपनीय सूचना के आधार पर कोलिन्स लेन से पकड़ा गया। वह 2023 से शहर के खिदरपुर इलाके में किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उसके पास एक फर्जी पैन कार्ड और फर्जी आधार कार्ड है, जिस पर उत्तर 24 परगना का पता लिखा है। हाल में पार्क स्ट्रीट के पास मार्क्विस स्ट्रीट इलाके से एक और बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया था, जो वर्षों से शहर में रह रहा था और उसके पास भी फर्जी दस्तावेज थे। फर्जी दस्तावेज जारी करने में शामिल गिरोह का पता लगाने के लिए जांच जारी है और गिरफ्तार लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।