Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Why Election Commission Advised West Bengal Governor Against Visiting Cooch Behar

कूचबिहार न जाएं बंगाल गवर्नर, चुनाव आयोग ने दी सलाह; वजह भी बताई

मतदान के दिन कूचबिहार न जाने की सलाह की है। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होगा। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राज्यपाल से कहा कि उनका कूचबिहार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 17 April 2024 12:14 PM
share Share

निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को मतदान के दिन कूचबिहार न जाने की सलाह दी है। यहां 19 अप्रैल को पहले चरण में लोकसभा के लिए मतदान होगा। सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग ने राज्यपाल से कहा कि उनका कूचबिहार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा। इसी के साथ भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के कूच बिहार के प्रस्तावित दौरे को रोक दिया है। 

रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर सीवी आनंद बोस 18-19 अप्रैल के बीच कूच बिहार की यात्रा करने वाले थे। राजभवन के सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल ने पिछले चुनावों में चुनाव संबंधी हिंसा को देखते हुए कूचबिहार का दौरा करने का फैसला किया था। तय कार्यक्रम के मुताबिक, राज्यपाल को गुरुवार सुबह कोलकाता से कूचबिहार के लिए रवाना होना था और मतदान खत्म होने के बाद शाम को निर्वाचन क्षेत्र से वापस आना था।

आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के तहत, राज्यपाल के लिए कोई भी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि राज्यपाल के कूचबिहार के प्रस्तावित दौरे के बारे में पता चलने पर निर्वाचन आयोग ने उन्हें दौरा रद्द करने की सलाह दी है क्योंकि यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।

निर्वाचन आयोग ने राज्यपाल कार्यालय को भेजे गए अपने पत्र में कहा कि आदर्श आचार संहिता के चलते राज्यपाल के लिए कोई भी स्थानीय कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता जैसा कि उनके कार्यक्रम में प्रस्तावित है। आयोग ने यह भी कहा है कि 18 और 19 अप्रैल के दौरान पूरा जिला प्रशासन और पुलिस बल चुनाव प्रबंधन में व्यस्त रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख