शिक्षक भर्ती घोटाला: पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक और फ्लैट पर ED की रेड
पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहे ईडी ने गुरुवार को एक और फ्लैट पर छापा मारा।
पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामलों की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को गिरफ्तार पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी से जुड़े एक और फ्लैट की तलाशी ले रहा है। 23 जुलाई को गिरफ्तारी के बाद से, कोलकाता में अर्पिता मुखर्जी से जुड़े कई फ्लैटों पर छापे मारे गए हैं, जिसमें लगभग 50 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए हैं।
एनडीटीवी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस फ्लैट की आज तलाशी ली जा रही है वो फोर्ट ओएसिस कॉम्प्लेक्स का है। जिसमें कई दिनों से ताला बंद था। गुरुवार को ईडी घर को खोलने के लिए ताला बनाने वाले को बुलाया था। पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से बरामद पैसों को लेकर जांच एजेंसी का दावा है कि यह शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए रिश्वत से जुड़ा है जब तृणमूल कांग्रेस के नेता पार्थ चटर्जी 2016 में शिक्षा मंत्री थे।
कैबिनेट से बर्खास्त कर चुकी हैं ममता
गिरफ्तारी के बाद तक मंत्री पद बने रहने वाले पार्थ चटर्जी को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बर्खास्त कर दिया और उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया है। पार्टी ने आरोल लगाया है कि बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की ओर से ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। टीएमसी ने इसकी समय निर्धारित जांच की मांग की है।
कोर्ट ने बढ़ाई ईडी हिरासत की अवधि
कोलकाता की एक विशेष अदालत ने बुधवार को एसएससी घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को तीन दिनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। ईडी ने इस विशेष अदालत से चटर्जी की चार दिनों की और मुखर्जी की भी तीन दिनों की हिरासत मांगी थी। ईडी ने मुखर्जी के आवास से 50 करोड़ रुपए के साथ-साथ गहनों एवं अन्य बेशकीमती सामान भी बरामद किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।