ममता पर सेक्सिस्ट बयान! पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची टीएमसी
ममता बनर्जी के खिलाफ सेक्सिस्ट बयान को लेकर टीएमसी ने पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है।
टीएमसी ने चुनाव आयोग के पास पूर्व जज और बीजेपी नेता अभिजीत गंगोपाध्याय के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। टीएमसी ने कहा है कि तामलुक से लोकसभा के प्रत्याशी अभिजीत गंगोपाध्याय ने एक सार्वजनिक सभा में ममता बनर्जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के मंत्री शशि पांजा ने कहा कि पार्टी गंगोपाध्याय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, गंगोपाध्याय ने महिला विरोधी बयान दिया है। टीएमसी इस बयान को हल्के में नहीं लेने वाली है। उन्होंने कहा था, ममता बनर्जी आप कितने में बिकेंगी? आपका रेट 10 लाख है? क्योंकि आप केया सेठ से मेकअप करवाती हैं?
ब्रायन ने कहा, उनका बयान दिखाता है कि भाजपा उम्मीदवार किस तरह के महिला विरोधी हैं। हमारा दुर्भाग्य है कि वह न्यायपालिका में भी अहम पद पर रह चुके हैं। वह महिलाओं का अपमान कर रहे हैं। वह भी ऐसी महिला का जो कि एक सम्मानित पद पर हैं। टीएमसी ने कहा कि चुनाव आयोग को गंगोपाध्याय के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश जारी करना चाहिए और उनकी सार्वजनिक सभाओं पर भी बैन लगा देना चाहिए। इसके अलावा उनकी उम्मीदवारी भी कैंसल कर देनी चाहिए।
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए पांजा ने कहा, गंगोपाध्याय ने सारी सीमाएं लांघ दी हैं। वह ममता बनर्जी के खिलाफ महिला विरोधी बयान दे रहे हैं। बता दें कि गंगोपाध्याय का अभद्र टिप्पणी वाला बयान वायरल हो रहा है। वहीं भाजपा का कहना है कि यह क्लिप एक साजिश है और यह पूरा सच नहीं है। गंगोपाध्याय पूर्व जज हैं और इस बार भाजपा के उम्मीदवार हैं। पांजा ने कहा कि एक प्रत्याशी और पूर्व जज को कानून का पता होना चाहिए। आखिर वह महिला के खिलाफ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं?
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।