Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Partha Chatterjee used to party with Arpit Mukherjee in missing luxury cars also used to enjoy joyride

लापता लग्जरी कारों में अर्पिता मुखर्जी के संग पार्टी करते थे पार्थ चटर्जी, जॉयराइड का भी लेते थे आनंद

ईडी के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इन लग्जरी कारों के संबंध इस मामले से है, क्योंकि इनमें से एक कार अर्पिता मुखर्जी को पूर्व मंत्री ने उपहार में दिया था।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाता।Sun, 31 July 2022 07:49 AM
share Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) अर्पिता मुखर्जी की चार हाई-एंड कारों की तलाश कर रहा है, जो उनके टॉलीगंज की पार्किंग से गायब हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांचकर्ताओं को पता चला है कि अर्पिता मुखर्जी और पार्थ चटर्जी उन कारों के अंदर पार्टियां करते थे। बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में कथित तौर पर कुल 52 करोड़ रुपये बरामद किए गए हैं। दोनों फिलहाल ईडी की हिरासत में हैं।

ईडी के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि इन लग्जरी कारों के संबंध इस मामले से है, क्योंकि इनमें से एक कार अर्पिता मुखर्जी को पूर्व मंत्री ने उपहार में दिया था। यह भी माना जाता है कि उन्होंने अन्य वाहनों को खरीदने में भी उनकी मदद की थी।

पीटीआई ने एक अधिकारी के हवाले से कहा, "पार्थ चटर्जी एक अन्य कार में अर्पिता मुखर्जी का पीछा करते थे और एक जगह के बाद वह उनके वाहन के अंदर एक जॉयराइड के लिए जाते थे।" ईडी अधिकारियों ने पता लगाया है कि लापता कारों में एक मर्सिडीज, एक ऑडी और दो होंडा सिटी की कारें शामिल हैं।

पार्थ चटर्जी द्वारा दो नई कारों की बुकिंग की गई थी। उसके लिए अग्रिम भुगतान भी किया गया था। लेकिन उनकी डिलीवरी से पहले पार्थ और अर्पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। जांचकर्ताओं ने कहा कि इन दोनों कारों को दो मुखौटा कंपनियों के लिए बुक किया गया था।

शनिवार को ईडी को अर्पिता मुखर्जी के न्यू टाउन में तीसरे फ्लैट से दो करोड़ कैश मिले। इसके अलावा उसके पांच बैंक खातों को फ्रीज करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। कुछ अन्य बैंक खाते कथित तौर पर अर्पिता मुखर्जी द्वारा संचालित हैं, लेकिन कई शेल कंपनियों से जुड़े हैं, जो ईडी के रडार पर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें