Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़partha chatterjee arpita mukherjee ED and flat no 503

क्या है फ्लैट नंबर 503 का राज? पार्थ-अर्पिता से पूछताछ के बीच ईडी नहीं खुलवा पाई ताला

‘नोटों के पहाड़’ और तमाम कागजों के मिलने के बीच ईडी का एक्शन फ्लैट नंबर 503 पर आकर रुक गई है। ईडी की टीम यह सुराग लगाने में जुटी है कि आखिर इस फ्लैट का राज क्या है, लेकिन इसे खुलवाया नहीं जा सका।

Deepak लाइव हिंदुस्तान, कोलकाताFri, 5 Aug 2022 03:35 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में ईडी की कार्रवाई जारी है। पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी से पूछताछ के बीच उनकी संपत्तियों को भी खंगाला जा रहा है। ‘नोटों के पहाड़’ और तमाम कागजों के मिलने के बीच ईडी का एक्शन फ्लैट नंबर 503 पर आकर रुक गई है। ईडी की टीम यह सुराग लगाने में जुटी है कि आखिर इस फ्लैट का राज क्या है, लेकिन इसे खोलने में कामयाबी नहीं मिल रही है। पांडित्या रोड अपार्टमेंट के इस फ्लैट में गुरुवार को एक बार फिर ईडी की टीम पहुंची थी, लेकिन इसका ताला नहीं खुलवाया जा सका। 

जनता को समझाएं कि ममता के साथ नहीं है सीक्रेट अंडरस्टैंडिंग; पूर्व गवर्नर की पीएम मोदी को सलाह
नहीं खुला दरवाजा

ईडी की टीम सबसे पहल रबिंद्र सरोवर पुलिस थाने पहुंचे। वहां पुलिसकर्मियों और ताला खोलने वाले को साथ लेकर ईडी की टीम फ्लैट पर गई। इस दौरान दरवाजा तोड़ने की कोशिश भी बेकार साबित हुई। इसके बाद अफसरों ने एसोसिएशन के सेक्रेट्री से संपर्क किया। इसके बाद सेक्रेट्री ने उन्हें बिल्डिंग के लिए ताला बनाने वाले से भी मिलवाया, इसके बावजूद अफसरों को कामयाबी नहीं मिली। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पड़ोसियों का कहना है कि इस फ्लैट में करीब पांच साल से ताला बंद है। हालांकि कई बार मालिकों के बदलने से अब इसकी चाबी ढूंढने में मुश्किल आ रही है। 

2012 से है जान-पहचान
वहीं ईडी अफसरों का मानना है कि भले ही इस प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री अलग-अलग लोगों के नाम पर है। लेकिन यह पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की बेनामी संपत्ति है। अभी तक ईडी को इस मामले में एक कंपनी के कागजात मिले हैं जो पार्थ और अर्पिता की पार्टनरनशिप में 2012 से चल रही है। इसके अलावा दो ज्वॉइंट बैंक अकाउंट्स जिनसे उस कंपनी के लिए चार फ्लैट खरीदे गए, शांतिनिकेतन में 2012 में खरीदी गई जमीन के पेपर, और अर्पिता के नाम की 31 इंश्योरेंस पॉलिसीज, जिनमें पार्थ नॉमिनी हैं भी ईडी को मिली हैं। ईडी के मुताबिक इससे साबित होता है कि साल 2012 से इन दोनों की जान-पहचान है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें