Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़parth chatterjee booked two luxury cars for arpita mukharjee before arrest

गिरफ्तारी से पहले पार्थ चटर्जी ने अर्पिता मुखर्जी के लिए बुक की थी दो लग्जरी कार

ईडी के अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तारी से ठीक पहले पार्थ चटर्जी ने अर्पिता मुखर्जी के लिए दो लग्जरी कार बुक की थीं। इनका अडवांस पेमेंट भी कर दिया गया था लेकिन डिलिवरी से पहले ही दोनों गिरफ्तार हो गए।

Ankit Ojha एजेंसियां, कोलकाताSun, 31 July 2022 03:57 PM
share Share

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद से ही उनकी जिंदगी को लेकर कई खुलासे हो रहे हैं। अब ईडी को पता चला है कि गिरफ्तारी से पार्थ ने अपनी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी  लिए महंगी कारें खरीदी थीं। वे उनका इस्तेमाल घूमने फिरने के लिए किया करते थे। ये दोनों ही कारें उनके साउथ कोलकाता वाले फ्लैट की पार्किंग से गायब हैं। 

ईडी के अधिकारियों ने बताया, ' उनके पास दो कार थीं जिनमें एक मर्सिडीज और दूसरी मिनी कूपर थी। ये दोनों कारें अर्पिता मुखर्जी के पास ही रहती थीं। इनका इस्तेमाल पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी घूमने-फिरने के लिए किया करते थे। अर्पिता मुखर्जी पार्टियों में जाने के लिए इनका इस्तेमाल करती थी।' रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्थ चटर्जी ने ही ये दोनों कारें अर्पिता को तोहफे में दी थी। इसके अलावा कई अन्य वाहन खरीदने में भी पार्थ ने अर्पिता की मदद की थी। 

ईडी का कहना है कि पार्थ चटर्जी ने अर्पिता के लिए दो और महंगी और लग्जरी कारें बुक की थीं। वह इन कारों का अडवांस पेमेंट भी कर चुके थे। कार के लिए ट्रांजैक्शन दो शेल कंपनियों के जरिए किया गया था। इन कारों की डिलिवरी होने से पहले ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब ईडी उन चार वाहनों की तलाश कर रही है  जो कि अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी कॉम्प्लेक्स की पार्किंग से गायब हैं। 

बता दें कि शिक्षक भर्ती घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया है। जांच एजेंसी अब तक 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद कर चुकी है। नकदी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से ही मिली है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पार्थ को गुरुवार को मंत्रिपद से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निलंबित कर दिया है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें