Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़lightening Bengal 11 people died in Malda compensation to the families of the dead

बंगाल में कुदरत का कहर, मालदा में गई 12 लोगों की जान, मृतकों के परिजनों को मुआवजा

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग झुलस गए। वज्रपात से मरने वाले लोगों को आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताThu, 16 May 2024 10:42 PM
share Share
Follow Us on
बंगाल में कुदरत का कहर, मालदा में गई 12 लोगों की जान, मृतकों के परिजनों को मुआवजा

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में अलग-अलग स्थानों पर गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग झुलस गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतकों में मणिचक थाना क्षेत्र निवासी दो नाबालिग और माला थाना क्षेत्र के साहापुर निवासी तीन लोग शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक, वहीं दो अन्य लोग गजोल थाना क्षेत्र के अदीना और रतुआ थाना क्षेत्र के बालूपुर के रहने वाले थे। पुलिस ने बताया कि हरीशचंद्रपुर के एक खेत में काम कर रहे दंपति की भी आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी। पुलिस के मुताबिक, आकाशीय बिजले की चपेट में आकर जान गंवाने वाले बाकी लोग इंग्लिशबाजार और मणिचक थाना इलाके के निवासी थे।

जिलाधिकारी नितिन सिंघानिया ने घोषणा की कि मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ''वज्रपात से मरने वाले लोगों को आपदा कोष से दो-दो लाख रुपये दिये जा रहे हैं। सभी प्रकार की सरकारी सहायता उपलब्ध करायी जा रही है। चुनावी प्रतिबंध हैं। लेकिन विपदा आ गयी। इसलिए प्रशासन मृतकों के परिवारों को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा है।''

गुरुवार दोपहर मालदा में गरज के साथ बारिश शुरू हो हुई। इस दौरान ओल्ड मालदा के साहपुर में एक नाबालिग समेत तीन लोगों की एक साथ मौत हो गयी। मृतकों की पहचान चंदन सहनी (40), मनोजीत मंडल (21) और राज मृधा (16) के रूप में की गई है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक इनकी मौत आम तोड़ने के दौरान हुई। गाजोल के अदीना में भी बिजली गिरने से 11वीं कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। मृत छात्र का नाम असित साहा (19) है।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार तूफान के दौरान आम के बगीचे में आम चुनने के दौरान असित की भी मौत हो गई। मानिकचक ब्लॉक में दो नाबालिगों और एक वृद्ध की भी जान चली गयी। मृतकों की पहचान शेख सबरूल (11), राणा शेख (11) और अतुल मंडल (65) के रूप में की गई है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सबारुल चौकी मीरदादपुर क्षेत्र के निहालुटोला के आम बगीचे में आम चुनने गया था। राणा मोहम्मदटोला निवासी अतुल हड्डाडोला का रहने वाला है। थाना क्षेत्र के रतुआ निवासी सुमित्रा मंडल (45) की मौत तूफान के दौरान जमीन में धान काटने के दौरान हो गयी।

बिजली गिरने से हरीशचंद्रपुर में एक दंपत्ति की भी मौत हो गई। पूर्वी कुस्तरिया गांव में जूट के खेत में काम करने के दौरान नयन रॉय (23) और प्रियंका सिंह (20) की मौत हो गयी। एंग्रेजबाजार थाना क्षेत्र में जमीन पर काम करने के दौरान पंकज मंडल (23) की मौत हो गयी। वज्रपात की घटना में दुल्हन समेत दो लोग घायल हो गये। उनमें से एक आठवीं कक्षा का छात्र डुल्लू मंडल ओल्ड मालदा के साहपुर का रहने वाला है। एंग्रेजबाजार के बुधिया निवासी फातिमा बिबिर घायल हो गईं। जिला प्रशासन सूत्रों के अनुसार घायलों का इलाज मालदह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें