Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़ED seizes 40 immovable properties 35 bank accounts of Partha Chatterjee Arpita

कितनी काली कमाई? ईडी ने कुर्क की पार्थ चटर्जी की 48 करोड़ की संपत्ति

ईडी ने पार्थ चटर्जी की 48 करोड़ की और संपत्ति कुर्क कर दी है। इससे पहले भी 50 करोड़ की ज्यादा संपत्ति बरामद की जा चुकी है। पार्थ और अर्पिता इस समय जेल में हैं।

Ankit Ojha एजेंसियां, कोलकाताMon, 19 Sep 2022 04:20 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की 48 करोड़ की संपत्ति और कुर्क की गई है। ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपियों के खिलाफ यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि ईडी ने 40.33 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 35 बैंक अकाउंट में जमा 7.89 रुपये अटैच किए हैं। ये सभी अकाउंट पार्थ चटर्जी के ही नाम से थे। 

ईडी ने बताया कि अटैच की गई संपत्ति में जमीन, फार्महाउस और बैंकबैलेंस शामिल है। केंद्रीय एजेंसी के मुताबिक अटैच की गई संपत्ति फर्जी कंपनियों के नाम पर थीं और ये कंपनियां चटर्जी के लिए ही काम करती थीं। बता दें कि ईडी ने पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार कर लिया था और वे इस समय जेल में हैं। 

बता दें कि ईडी पहले भी कुल 49.80 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर चुकी है जिसमें लगभग 5 करोड़ रुपये की जूलरी शामिल थी। 22 और 27 जुलाई को ईडी ने पार्थ चटर्जी के दो ठिकानों पर छापा मारा था। अब तक ईडी कुल 103.10 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क कर चुकी है। गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद ही ममता बनर्जी ने उन्हें मंत्रिपद से हटा दिया था। उन्हें पार्टी से भी निलंबित कर दिया गया है। 

पार्थ चटर्जी के शिक्षा मंत्री रहने के दौरान ही शिक्षक भर्ती मामले में गड़बड़ी हुई थी। जिस वक्त पार्थ पर कार्रवाई की गई वह संसदीय कार्य मंत्रालय का चार्ज संभाल रहे थे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें