Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Dance of anarchy Your Excellency Adhir Ranjan Chaudhary letter to the President Demand for intervention in Bengal

अराजकता का तांडव, महामहिम! कुछ कीजिए, अधीर रंजन चौधरी का राष्ट्रपति को पत्र; बंगाल में हस्तक्षेप की मांग

लेटरहेड पर लिखे पत्र में अधीर ने राष्ट्रपति से कहा कि वह बंगाल की स्थिति को लेकर व्यक्तिगत रूप से चिंतित हैं। उन्होंने कहा कि यहां सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश हो रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान , कोलकाताSat, 27 July 2024 06:23 PM
share Share
Follow Us on

लोकसभा चुनाव के खत्म हुए अभी दो महीने भी नहीं हुए हैं मगर पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और टीएमसी के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक बार फिर राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने बंगाल में अराजकता का आरोप लगाते हुए कहा कि कृत्रिम रूप से सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की जा रही है। अधीर ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है।

लेटरहेड पर लिखे पत्र में अधीर ने राष्ट्रपति से कहा कि वह बंगाल की स्थिति को लेकर व्यक्तिगत रूप से चिंतित हैं। उन्होंने कहा, "देश के संवैधानिक प्रमुख के रूप में, राष्ट्रपति को बंगाल में कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। इस समय बंगाल में जो अराजकता चल रही है वह न केवल शर्मनाक है बल्कि बेहद चिंताजनक भी है। यह सब विपक्षी दल के समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ दल के क्रूर व्यवहार के कारण है।"

अधीर ने अपने पत्र में संदेशखाली मुद्दे का भी जिक्र किया। उन्होंने आरोप लगाया कि "लोकसभा चुनाव (2024) से पहले मुर्शिदाबाद में सांप्रदायिक हिंसा की योजना बनाई गई थी।" बहरामपुर के पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग के सख्त कदमों के बावजूद लोकसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ दल के आतंक को रोका नहीं जा सका। लेकिन इस वक्त सबसे ज्यादा चिंता की बात चुनाव के बाद हुई हिंसा है।

अधीर का दावा है कि बंगाल के विपक्षी दलों के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक अपने जीवन और आजीविका को लेकर संशय में हैं। इस संदर्भ में उन्होंने मैनागुड़ी में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या का भी जिक्र किया। अधीर का दावा है कि राज्य में इस वक्त अघोषित आपातकाल चल रहा है। जिससे निपटने के लिए राष्ट्रपति के हस्तक्षेप की आवश्यकता है। बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की इन गंभीर आरोपों और मांगों के बाद, बंगाल की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार और राष्ट्रपति भवन से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें