अर्पिता मुखर्जी बोलीं, 'फ्लैट से बरामद पैसा मेरा नहीं है, मेरी गैरमौजूदगी में रखा गया'; ईडी के हाथ लगीं 3 और काली डायरियां
इससे पहले, पार्थ चटर्जी ने कहा था कि वह ‘‘एक साजिश का शिकार हुए हैं।’’ मंत्री पद से हटा कर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए जाने के फैसले पर भी चटर्जी ने नाराजगी व्यक्त की थी।
पश्चिम बंगाल के बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी ने कहा है कि उनके फ्लैटों से बरामद कैश उनकी अनुपस्थिति में वहां रखा गया था। स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में मुखर्जी को 23 जुलाई को चटर्जी के साथ गिरफ्तार किया गया था। पहली रेड में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके फ्लैट से 21 करोड़ रुपये से अधिक कैश और करोड़ों के सोने के आभूषण जब्त किए थे। इसके बाद जांच एजेंसी ने 27 जुलाई को मुखर्जी से जुड़े एक अन्य फ्लैट से 27.9 करोड़ रुपये और सोने के गहने व विदेशी मुद्रा भी बरामद की थी। अर्पिता मुखर्जी इस समय ईडी की हिरासत में हैं। उन्होंने कहा, "पैसा मेरा नहीं है, यह मेरी अनुपस्थिति में वहां रखा गया था।"
चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी दोनों को दिन में चिकित्सा जांच के लिए शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में ईएसआई जोका ले जाया गया। हालांकि अब उन्होंने दावा किया है कि उनके फ्लैटों से बरामद कैश उनका नहीं है तो ऐसे में अटकलें लगाई जाने लगीं कि उनका इशारा किसकी ओर था। इससे पहले, पार्थ चटर्जी ने कहा था कि वह ‘‘एक साजिश का शिकार हुए हैं।’’ मंत्री पद से हटा कर तृणमूल कांग्रेस से निलंबित किए जाने के फैसले पर भी चटर्जी ने नाराजगी व्यक्त की थी।
दिग्गज नेता ने यह भी कहा था कि उनके खिलाफ कार्रवाई उचित थी या नहीं, यह तो समय ही बताएगा। चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी, दोनों ने कहा है कि बरामद किया गया पैसा उनका नहीं था। उन्हें बुधवार को पीएमएलए की अदालत में पेश किया जाएगा। बुधवार को ही दोनों की 10 दिन की ईडी हिरासत खत्म हो जाएगी।
ईडी के हाथ लगीं 3 और काली डायरियां
इस बीच, ईडी ने अर्पिता मुखर्जी के आवास से तीन और काली डायरियां बरामद की हैं। पिछले हफ्ते ईडी की छापेमारी के दौरान मुखर्जी के डायमंड सिटी साउथ स्थित आवास से पश्चिम बंगाल सरकार के उच्च शिक्षा और स्कूली शिक्षा विभाग की एक ब्लैक डायरी मिली थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से एक डायरी में बैंकों में नगद रुपये जमा कराए जाने की डिटेल शामिल है। वहीं दूसरी डायरी में कई महत्वपूर्ण लोगों के नाम, नंबर और रकम दर्ज है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस डायरी से कुछ नये घोटालों का पता चल सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।