Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Kolkata doctor rapes patient after giving sedatives films act and blackmailed arrested

डॉक्टर ने महिला मरीज को दिया नशे का इंजेक्शन, फिर किया रेप; वीडियो बनाकर करता रहा ब्लैकमेल

  • महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर नूर आलम सरदार ने इसी वीडियो के आधार पर उसे कई बार ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताWed, 30 Oct 2024 07:47 PM
share Share

कोलकाता पुलिस ने उत्तर 24 परगना के हसनाबाद इलाके में एक डॉक्टर को एक 26 वर्षीय महिला मरीज से कथित रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला को नशे का इंजेक्शन देकर यौन उत्पीड़न किया और इस घटना का वीडियो भी बनाया। इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर चार लाख रुपये की मांग की।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर नूर आलम सरदार ने इसी वीडियो के आधार पर उसे कई बार ब्लैकमेल कर यौन शोषण किया। यह मामला तब सामने आया जब पीड़िता ने अपने पति के साथ मिलकर हसनाबाद पुलिस थाने में डॉक्टर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर सरदार को बारुनहाट इलाके में स्थित उनके क्लिनिक-कम-रहने के स्थान से गिरफ्तार किया।

बशीरहाट के एसपी हुसैन मेहदी रहमान ने बताया कि, "आरोपी एक पंजीकृत मेडिकल प्रैक्टिशनर है। उसे मरीज को बेहोश करके उसके यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। इस मामले की जांच जारी है। महिला का गोपनीय बयान दर्ज किया गया है और आरोपी को अदालत में पेश किया गया है।"

अदालत ने आरोपी को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। पिछले महीने, पश्चिम बंगाल सरकार ने सर्वसम्मति से एक सख्त नया विधेयक पास किया था जिसमें बलात्कार और हत्या के मामलों में मृत्युदंड को अनिवार्य बनाने का प्रावधान है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा पेश अपराजिता महिला और बाल (पश्चिम बंगाल आपराधिक कानून संशोधन) विधेयक, 2024 में भारतीय न्याय संहिता (BNS) के कई प्रावधानों में बदलाव की मांग की गई है।

इस विधेयक के तहत बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, एसिड अटैक और पुनरावृत्ति करने वाले दोषियों को आजीवन कारावास का प्रस्ताव है। BNS के अंतर्गत यदि बलात्कार के परिणामस्वरूप पीड़िता की मृत्यु हो जाती है या वह स्थायी शारीरिक अक्षमता का शिकार हो जाती है, तो मृत्युदंड, आजीवन कारावास या कम से कम 20 वर्ष की सजा का प्रावधान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें