आरजी कर घोटाले में ममता बनर्जी के विधायक पर गाज, CBI के बाद ED ने घेरा; घर पर रेड
- ईडी के अधिकारियों ने टीएमसी विधायक सुदीप्तो रॉय के घर छापेमारी की। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में सुदीप्तो रॉय से पूछताछ की थी।
कोलकाता के सरकारी अस्पताल आरजी कर घोटाला मामले में सीएम ममता बनर्जी की पार्टी के विधायक सुदीप्तो रॉय पर शिकंजा कसता जा रहा है। ईडी के अधिकारियों ने उनके घर छापेमारी की है। इससे पहले सीबीआई के अधिकारियों ने आरजी कर दुष्कर्म एवं हत्या मामले में रॉय से पूछताछ की थी।
श्रीरामपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदीप्तो रॉय एक चिकित्सक भी हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को सीबीआई अधिकारियों की एक टीम शुक्रवार दोपहर कोलकाता के उत्तरी छोर स्थित सिंथी इलाके में रॉय के आवास पर पहुंची थी और मामले की जांच के सिलसिले में उनसे पूछताछ की।
संघीय एजेंसी ने उत्तरी कोलकाता के सिंथी में रॉय के घर और शहर के दक्षिणी हिस्से में बालीगंज सर्कुलर रोड पर उनके नर्सिंग होम, मेडिकल उपकरण और दवा की दुकान के साथ-साथ कुछ अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान शुरू किया।पड़ोसी हुगली जिले के सेरामपुर से विधायक रॉय आर जी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (आरजीकेएमसीएच) में भंग रुगी कल्याण समिति (रोगी कल्याण समिति) के अध्यक्ष थे।
सूत्रों ने बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को आरजीकेएमसीएच में कथित वित्तीय घोटाले की जांच करने का आदेश दिए जाने के बाद ईडी के अधिकारियों ने समूहों में फैलकर तलाशी अभियान शुरू किया। 22 अगस्त को मामले को कोलकाता पुलिस से स्थानांतरित कर दिया गया।
सीबीआई ने कथित घोटाले के सिलसिले में आरजीकेएमसीएच के पूर्व प्रिंसिपल, उनके निजी सुरक्षा कर्मियों और दो विक्रेताओं को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। सीबीआई ने गत नौ अगस्त को अस्पताल में 31 वर्षीय महिला चिकित्सक के कथित दुष्कर्म और हत्या की जांच के तहत घोष और ताला पुलिस स्टेशन के प्रभारी अभिजीत मंडल को भी गिरफ्तार किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।