Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Dangerous nuclear chemical found in TMC leader house 1 gram worth Rs 17 crore What was the planning

TMC नेता के घर से मिला खतरनाक परमाणु रसायन, 1 ग्राम की कीमत 17 करोड़; क्या थी प्लानिंग?

  • टीएमसी नेता फ्रांसिस एक्का के घर से खतरनाक और बहुमूल्य परमाणु रसायन 'कैलिफोर्नियम' बरामद किया गया है। इस रसायन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ रुपये प्रति ग्राम बताई जा रही है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 29 Nov 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के नक्सलबाड़ी इलाके में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता फ्रांसिस एक्का के घर से एक खतरनाक और बहुमूल्य परमाणु रसायन 'कैलिफोर्नियम' बरामद किया गया है। इस रसायन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ रुपये प्रति ग्राम बताई जा रही है। इसे मुख्यतः परमाणु संयंत्रों में उपयोग किया जाता है।

टीवी9 बांग्ला की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की संयुक्त कार्रवाई में यह रसायन नेता के घर से बरामद हुआ। इसके साथ ही, रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) के कुछ गोपनीय दस्तावेज भी पाए गए। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कहीं कोई बड़ी साजिश तो नहीं रची जा रही थी।

संदिग्ध गतिविधियों पर उठे सवाल

सूत्रों के अनुसार, फ्रांसिस एक्का की नजदीकी नेपाल से थी और हाल के दिनों में उनकी जीवनशैली में काफी बदलाव देखा गया था। पड़ोसियों का कहना है कि उनके रहन-सहन और व्यवहार में अचानक आए बदलाव ने संदेह पैदा किया लेकिन उनकी राजनीतिक ताकत के चलते किसी ने सवाल उठाने की हिम्मत नहीं की। नेता को फिलहाल मिरिक थाने में हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जांच एजेंसियां यह भी पता लगा रही हैं कि क्या वे किसी अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हिस्सा थे।

पूर्व वायुसेना अधिकारी ने जताई चिंता

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व वायुसेना अधिकारी आरके दास ने कहा, "कैलिफोर्नियम बेहद संवेदनशील और खतरनाक रसायन है। यह एक आम व्यक्ति के घर में कैसे पहुंचा, यह बड़ा सवाल है। इस मामले से सुरक्षा में गंभीर चूक का संकेत मिलता है।"

इस घटना ने राजनीतिक विवाद को भी जन्म दिया है। भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा, "तृणमूल के असामाजिक तत्वों के संगठनों से संबंध होने के सबूत पहले भी मिले हैं। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पार्टी के भीतर कुछ बड़ा गलत हो रहा है।" फिलहाल इस मामले ने पूरे इलाके में हलचल मचा दी है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हैं कि इतनी संवेदनशील सामग्री नेता के घर कैसे पहुंची और इसके पीछे क्या मंशा थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें