अस्पताल के बाथरूम में जन्मा बच्चा, मदद को तरसे परिजन, कुत्ता उठा ले गया नवजात
- अस्पताल परिसर में एक नवजात को कथित तौर पर एक आवारा कुत्ता उठा ले गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के सोनामुखी ग्रामीण अस्पताल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। अस्पताल परिसर में एक नवजात को कथित तौर पर एक आवारा कुत्ता उठा ले गया, जिससे बच्चे की मौत हो गई। इस घटना ने अस्पताल प्रशासन की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मां ने वॉशरूम में दिया प्रीमैच्योर बच्चे जन्म
घटना की शुरुआत उस वक्त हुई जब कोचडीही गांव की प्रिया रॉय नामक महिला पेट दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंची। अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्हें पेशाब का सैंपल देने के लिए वॉशरूम भेजा गया। वॉशरूम में ही अचानक प्रिया ने छह महीने के प्रीमैच्योर बच्चे को जन्म दिया, जो फर्श पर गिर गया।
अस्पताल स्टाफ पर लगा लापरवाही का आरोप
प्रिया और उनके परिजनों का आरोप है कि जब उन्होंने स्टाफ से मदद मांगी, तो उन्हें कोई तत्काल सहायता नहीं मिली। इसी दौरान बच्चा वॉशरूम में अकेला रह गया। कुछ समय बाद परिवार ने पाया कि नवजात गायब है। बाद में उन्होंने देखा कि एक आवारा कुत्ता बच्चे को लेकर भाग रहा है। परिवार ने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे।
प्रशासन ने शुरू की जांच मगर परिवार के दावे पर उठाए सवाल
घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। बिष्णुपुर स्वास्थ्य जिले की डिप्टी सीएमओएच मीनाक्षी मैती ने कहा कि प्रारंभिक जांच में परिवार के दावों में कई विसंगतियां पाई गई हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि परिवार द्वारा पेश की गई तस्वीरें फर्जी हो सकती हैं। हालांकि, प्रिया ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वह छह महीने की गर्भवती थीं और स्वास्थ्य विभाग के रिकॉर्ड गलत हैं।
इस घटना के बाद सियासी तौर पर पश्चिम बंगाल सरकार का विरोध किया जा रहा है। भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक्स पर इस घटना के लिए पश्चिम बंगाल सरकार की व्यवस्था को जिम्मेदार ठहराया है। मालवीय ने एक्स पर लिखा, "पश्चिम बंगाल के सोनामुखी से एक खौफनाक घटना सामने आई है। स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी के तथाकथित 'विश्वस्तरीय' नेतृत्व में, एक गर्भवती महिला को लंबे समय तक प्रसव पीड़ा सहने के बाद, बिना किसी चिकित्सकीय सहायता के शौचालय में बच्चे को जन्म देने के लिए मजबूर किया गया। दुखद बात यह है कि प्रसव के बाद, एक कुत्ता नवजात शिशु को लेकर भाग गया। यह भयावह और हृदयविदारक है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।