BSF कर रही गलत काम, तृणमूल को गाली न दें; ममता ने बताए 'बांग्लादेशी घुसपैठ के रास्ते'
- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीएसएफ घुसपैठियों को भारत में घुसने में मदद कर रही है। इसका मकसद पश्चिम बंगाल को अस्थिर करना है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को केंद्र सरकार और सीमा सुरक्षा बल (BSF) पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि केंद्र की "षड्यंत्रकारी योजना" के तहत BSF बांग्लादेशी आतंकवादियों को बंगाल में घुसपैठ की अनुमति दे रही है, जिससे राज्य में अस्थिरता पैदा हो रही है।
एक प्रशासनिक बैठक के दौरान ममता बनर्जी ने कहा, "BSF विभिन्न क्षेत्रों से बंगाल में घुसपैठ करा रही है और महिलाओं को प्रताड़ित कर रही है। बॉर्डर हमारे कंट्रोल में नहीं है, इसलिए यदि कोई टीएमसी पर घुसपैठ का आरोप लगाता है, तो मैं स्पष्ट कर दूं कि यह BSF की जिम्मेदारी है। टीएमसी को दोष न दें।" उन्होंने कहा कि बीएसएफ घुसपैठियों को भारत में घुसने में मदद कर रही है। इसका मकसद पश्चिम बंगाल को अस्थिर करना है।
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, "लोग बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा के रास्ते से घुस रहे हैं, हमारे पास खबर है। आप इसका विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं? अगर किसी को लगता है कि वे बंगाल में घुसपैठ कर रहे हैं और तृणमूल को बदनाम कर रहे हैं, तो उन्हें चेतावनी दी जानी चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस ये काम नहीं करती है। बीएसएफ के गलत कामों का समर्थन करके तृणमूल को गाली न दें।"
ममता बनर्जी के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ हफ्ते पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया था कि "बांग्लादेश से हो रही घुसपैठ" बंगाल में शांति भंग कर रही है। भारत और बांग्लादेश के बीच 4,096 किलोमीटर लंबी सीमा है, जिसका बड़ा हिस्सा नदी-घाटियों और जंगलों के कारण संवेदनशील और असुरक्षित है। इस इलाके से घुसपैठ की घटनाएं अक्सर चर्चा में रहती हैं। ममता बनर्जी के इन आरोपों पर BSF या केंद्र सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।