Hindi Newsपश्चिम बंगाल न्यूज़Bengal Governor Bose asks report from CM Mamata in the RG Kar rape and murder case Vineet Goyal

'कोलकाता रेप-हत्याकांड में पूर्व कमिश्नर ने फंसाया', आरोपी के दावे पर गवर्नर ने ममता सरकार से मांगी रिपोर्ट

  • संजय रॉय ने 11 नवंबर को सियालदह कोर्ट में सुनवाई के बाद पुलिस वैन से बाहर झांकते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि विनीत गोयल ने ही उसे फंसाया है और यह उसके खिलाफ एक साजिश है।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, कोलकाताTue, 12 Nov 2024 11:03 PM
share Share
Follow Us on

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में मेडिकल छात्रा के रेप और हत्या के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तत्काल रिपोर्ट की मांग की है। इस केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने एक बड़ा खुलासा करते हुए आरोप लगाया है कि उसे इस मामले में फंसाया गया है और इसके पीछे पूर्व कोलकाता पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल की साजिश है।

संजय रॉय ने 11 नवंबर को सियालदह कोर्ट में सुनवाई के बाद पुलिस वैन से बाहर झांकते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि विनीत गोयल ने ही उसे फंसाया है और यह उसके खिलाफ एक साजिश है। उसने यह भी कहा कि इस मामले से जुड़े अन्य बड़े अधिकारी भी हैं, जिन्होंने उसे धमकाया है। बंगाल राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आर जी कर कथित बलात्कार और हत्या मामले के संबंध में 12.11.2024 को मीडिया द्वारा परेशान करने वाली खबरें चलाई गईं।

बयान में आगे कहा गया है कि खबरों में मुख्य आरोपी संजय रॉय ने 11.11.2024 को सियालदह कोर्ट में कार्यवाही के बाद कथित तौर पर आरोप लगाया है कि 'कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उसे फंसाया है।' इसके मद्देनजर राज्यपाल ने राज्य सरकार से मामले की जांच करने और आरोपों पर तथ्यात्मक स्थिति और राज्य सरकार के रुख से जल्द से जल्द अवगत कराने का आग्रह किया है।

गौरतलब है कि 9 अगस्त को यह घटना सामने आई थी, जब आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सेमिनार हॉल में दूसरी वर्ष की मेडिकल छात्रा मृत पाई गई थी। इस घटना के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में विरोध प्रदर्शन तेज हो गए और देशभर के डॉक्टर कोलकाता के जूनियर डॉक्टरों के साथ एकजुटता प्रकट कर रहे हैं। इस मामले में राज्यपाल द्वारा रिपोर्ट की मांग के बाद मामले की संवेदनशीलता और बढ़ गई है, और लोगों की निगाहें अब सरकार और पुलिस की जांच प्रक्रिया पर टिकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें