कोलकाता में रबि शर्मा बनकर रह रहा था बांग्लादेश का सलीम, 'भारत विरोधी' पार्टी का है नेता
- रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए रबि शर्मा ने आधार कार्ड और पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी दिखाई।
कोलकाता पुलिस ने शुक्रवार रात एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया, जो पिछले दो साल से मध्य कोलकाता में फर्जी पहचान के साथ रह रहा था। पार्क स्ट्रीट पुलिस थाने को मिली गुप्त सूचना के आधार पर, पुलिस की एक टीम ने मार्किस स्ट्रीट स्थित एक होटल पर छापा मारा और एक व्यक्ति को पकड़ा। पकड़े गए शख्स ने अपना नाम रबि शर्मा बताया।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अपनी पहचान प्रमाणित करने के लिए रबि शर्मा ने आधार कार्ड और पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी दिखाई। हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दस्तावेज देखने के बाद भी कुछ संदेहास्पद लगा, इसलिए हमने उससे आगे पूछताछ की। पूछताछ के बाद आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका असली नाम सलीम मतबार है और वह बांग्लादेश के मदारीहाट का रहने वाला है।
पुलिस के मुताबिक, सलीम बांग्लादेश की नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का स्थानीय नेता था। दो साल पहले, सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग के साथ हुए राजनीतिक विवाद के कारण उसे बांग्लादेश से भागना पड़ा और वह कोलकाता आ गया। बता दें कि बीएनपी खालिदा जिया की पार्टी है। ये पार्टी अपने भारत विरोधी रुख के लिए जानी जाती है।
कोलकाता आने के बाद सलीम ने फर्जी पहचान बनाई और नकली दस्तावेजों के आधार पर एक असली पासपोर्ट बनवाया। इसके बाद से वह मार्किस स्ट्रीट के एक होटल में काम कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।