Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather updates aaj ka mausam rain alert delhi ncr up bihar imd report today

सावधान! आज भी होगी बारिश, कड़ाके की ठंड में छूटेगी कंपकंपी; मौसम विभाग की चेतावनी

  • हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को निचले व मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 12 Jan 2025 07:56 AM
share Share
Follow Us on

कड़ाके की ठंड में बारिश ने मुश्किलें और ज्यादा बढ़ा दी है। शनिवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में हल्की बरसात हुई, जिससे लोगों की कंपकंपी छूट गई। साथ ही, सर्द हवाओं के चलते बाहर निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि ठंड और बारिश से अभी राहत मिलन के आसार नहीं हैं। रविवार को भी देश के कई हिल्लों में बदरा बरसने वाले हैं। विभाग ने रविवार को दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। राजधानी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 17 और 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आने वाले घंटों में करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, शाहदरा, विवेक विहार, प्रीत विहार, नजफगढ़, द्वारका, अक्षरधाम, आयानगर और डेरामंडी सहित दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में बारिश जारी रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में आज भी बारिश के आसार, फिर घने कोहरे को रहें तैयार; 2 दिन येलो अलर्ट
ये भी पढ़ें:यूपी के इस इलाके में आज और कल होगी बारिश, उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है। स्थानीय मौसम विभाग ने रविवार को निचले व मैदानी इलाकों में बारिश और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। पिछले 24 घंटों में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा। मौसम विभाग ने बताया कि 14 जनवरी 2025 की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। राज्य में न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ। लाहौल-स्पीति का ताबो इलाका रात में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 10.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। समधो में तापमान शून्य से 5.9 डिग्री, कुकुमसेरी में शून्य से 4.9 डिग्री जबकि मनाली में शून्य से 0.9 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान में गिरावट देखी गई, जो सामान्य से कम रहा। बिलासपुर, ऊना और देहरा गोपीपुर में घना कोहरा, सुंदरनगर में मध्यम कोहरा और मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि पिछले 24 घंटों में बिलासपुर में पाला दिखाई दिया।

मध्य प्रदेश में हल्की वर्षा और ओलावृष्टि के आसार

मध्य प्रदेश में पड़ रही ठंड के बीच अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा व ओलावृष्टि के आसार हैं। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया और निवाड़ी जिलों में घना कोहरा हुआ है। उत्तरी नीमच, श्योपुर, उत्तर पूर्वी शिवपुरी, टीकमगढ़, उत्तरी छतरपुर, पन्ना, उत्तरी सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जिलों में हल्का से मध्यम कोहरे का असर है। मौसम की गतिविधियों को देखते हुए राज्य के बैतूल, हरदा, खंडवा, नीमच, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, पांढुर्णा जिले में कहीं-कहीं गरज चमक की स्थिति के साथ वर्षा के आसार हैं। वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी कि इन सभी स्थानों पर कहीं-कहीं वज्रपात के साथ ओला गिरने की संभावना है। कटनी और दमोह जिले में कहीं-कहीं वज्रपात के आसार हैं।

बारिश से ठंड बढ़ी,फसलों को फायदा

हरियाणा के सिरसा जिला में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश का दौर शुरू हो गया। दिन भर रूक-रूक कर बारिश होती रही जिससे मौसम का मिजाज बदल गया। पिछले दो तीन दिनों से दिन के समय धूप खिलने के बाद बारिश के कारण बढ़ी ठंड से अधिकांशत लोग घरों में ही दुबके रहे। जिससे बाजारों में रौनक न बराबर थी। मूंगफली, गच्चक व चाय की दुकानों पर अवश्य कुछ लोग खरीददारी करते नजर आए। ठंड से राहत पाने के लिए अलाव सेकते भी लोग देखगे गए। बस अड्डा पर भी भीड़ नजर नहीं आई जिससे बसें कम सवारी के सहारे ही चल रही थी। बेसहारा मवेशी दीवारों के सहारे या खंडहर भवनों में बैठकर ठंड से अपना बचाव करते नजर आए। बारिश सरसों ,गेहूं व अन्य फसलों के लिए काफी फायदेमंद मानी जा रही है। कोहरे के कारण अगेती सरसों की फसल को ज्यादा नुकसान हो रहा था। कई खेतों में किसान गेहूं व सरसों की फसलों पर बढ़वार के लिए यूरिया खाद छिड़कते नजर आए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें