UP Rains: यूपी के इस इलाके में आज और कल होगी बारिश, फिर उत्तर भारत में पड़ेगी कड़ाके की ठंड
- UP Rain, IMD Weather Update: पूर्वी यूपी के इलाकों में आज और कल (11 और 12 जनवरी) को बारिश होने वाली है। इसके बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ जाएगी और पारा दो से तीन डिग्री तक गिर जाएगा।
UP Rain, Weather Update 11 January: दिल्ली-यूपी समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी जारी है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले दो से पांच दिनों तक उत्तर, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में घन से बहुत घना कोहरा पड़ने वाला है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत, मध्य भारत में आज और कल बारिश होने वाली है। पूर्वी यूपी के इलाकों में आज और कल (11 और 12 जनवरी) को बारिश होने वाली है। इसके बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ जाएगी और पारा दो से तीन डिग्री तक गिर जाएगा।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो पंजाब, हरियाणा में कोल्ड डे के हालात रहे। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में पाला पड़ा। पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश में बहुत घना कोहरा देखने को मिला। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बरसात हुई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 11 जनवरी को बारिश, आंधी तूफान और ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में 11 और 12 जनवरी को बारिश और आंधी तूफान की स्थिति देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, असम, मेघालय में 13 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने वाली है। इसके अलावा, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में 11-15 जनवरी तटीय आंध्र प्रदेश, यनम में 12-14 जनवरी, रायलसीमा में 13 और 14 जनवरी, केरल, माहे में 13-15 जनवरी के बीच बारिश होने वाली है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 14 जनवरी को उत्तर भारत में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने वाला है। इसकी वजह से फिर से मौसम में बदलाव आएगा और जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में 15-17 जनवरी, पूर्वी राजस्थान में 14-15 जनवरी को बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने बताया है कि 24 घंटे बाद उत्तर भारत में ठंड बढ़ने वाली है। करीब दो डिग्री सेल्सियस तापमान गिर जाएगा। वहीं, मध्य भारत में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इसके साथ ही, पूर्वी भारत में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। वहीं, फिर दो से तीन डिग्री तापमान गिर जाएगा। कोहरे की बात करें तो पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 12 और 13 जनवरी, राजस्थान, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12 जनवरी को घने से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 11 और फिर 14-16 जनवरी, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 12-16 जनवरी, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 12-16 जनवरी, पश्चिमी राजस्थान में 12-15 जनवरी, पूर्वी राजस्थान में 12-14 जनवरी, गंगीय पश्चिम बंगाल में 12 जनवरी तक घना कोहरा देखने को मिलने वाला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।