Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather Updates 14 Feb mausam ki jankari Uttar Pradesh Bihar Punjab Rajasthan West Bengal weather news

Weather Updates: फरवरी में ही तपने लगा सूरज, कूलर-एसी कर लीजिए तैयार, क्या कहता है मौसम का मिजाज

  • IMD Weather Updates: फरवरी में ही मार्च-अप्रैल जैसी धूप और तापमान देखने को मिल रहा है, जिससे लोग अब बिना जैकेट के घरों से बाहर निकल रहे हैं। दिन में धूप खिली रहती है, जिससे गर्मी का अहसास और बढता नजर आ रहा है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 07:42 AM
share Share
Follow Us on
Weather Updates: फरवरी में ही तपने लगा सूरज, कूलर-एसी कर लीजिए तैयार, क्या कहता है मौसम का मिजाज

Weather Updates: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में सर्दियों का असर खत्म होने लगा है और तापमान में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान और हरियाणा समेत कई राज्यों में दिन के समय गर्मी महसूस की जाने लगी है। फरवरी में ही मार्च-अप्रैल जैसी धूप और तापमान देखने को मिल रहा है, जिससे लोग अब बिना जैकेट के घरों से बाहर निकल रहे हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, आने वाले दिनों में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

दिल्ली-यूपी में मौसम का हाल

दिल्ली में सुबह हल्की ठंडक बनी रहती है, लेकिन दोपहर होते-होते तापमान बढ़ने लगता है। आज भी दिन में तेज धूप खिलने से गर्मी का एहसास होगा। हरियाणा में भी सुबह हल्की गलन महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तापमान बढ़ने से गर्मी होगी। उत्तर प्रदेश में आज तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिनकी गति 20 से 30 किमी प्रति घंटा तक रह सकती है। सुबह के समय बिहार और यूपी के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा भी देखने को मिल सकता है।

बिहार में भी गर्मी ने दी दस्तक

बिहार में अब ठंडक कम हो गई है और फरवरी के महीने में दिन के समय मार्च-अप्रैल जैसी गर्मी महसूस की जा रही है। हालांकि, सुबह और शाम के वक्त थोड़ी ठंडक रहती है, लेकिन दोपहर की धूप तेज होती जा रही है। वहीं, राजस्थान में भी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है। अरब सागर से उठ रही हवाओं के कारण राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं चल रही हैं, जिससे हल्की ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन दिन में गर्मी अपना असर दिखा रही है।

जल्द बदलेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, 19 फरवरी के बाद पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर भारत के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके चलते कुछ इलाकों में हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना जताई गई है। हालांकि, फिलहाल गर्मी का असर बढ़ रहा है और आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ने की उम्मीद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें