Weather Update 28 March Good News Relief from Heat in Delhi North India IMD Rainfall Alert Weather Forecast Barish हो जाएं खुश! दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर होगा कम, इन राज्यों में होगी बारिश, Weather Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather Update 28 March Good News Relief from Heat in Delhi North India IMD Rainfall Alert Weather Forecast Barish

हो जाएं खुश! दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर होगा कम, इन राज्यों में होगी बारिश

  • Weather Update: पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पंजाब में बारिश हुई और आंधी चली। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में ओले पड़े।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तानFri, 28 March 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
हो जाएं खुश! दिल्ली समेत उत्तर भारत में गर्मी का कहर होगा कम, इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update, Delhi Weather Forecast: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में मार्च महीने में ही आसमान से आग बरसने लगी है। गर्मी के कहर से अब अगले दो दिनों में राहत मिलने वाली है। दिल्ली समेत उत्तर भारत और मध्य भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस की कमी आने वाली है। ऐसे में गर्मी की मार झेलने वाले राज्यों के लिए खुशखबरी है। वहीं, पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो जम्मू कश्मीर, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, पंजाब में बारिश हुई और आंधी चली। वहीं, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में ओले पड़े।

इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने बताया है कि 28 और 29 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने वाली हैं। अरुणाचल प्रदेश, सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में भी दोनों दिन आंधी तूफान, बारिश व बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है।

इसके अलावा, दक्षिण भारत की बात करें तो मध्य महाराष्ट्र, कोंकण, गोवा में 29 मार्च से एक अप्रैल, मराठवाड़ा में एक अप्रैल, केरल, माहे, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्र प्रदेश, साउथ इंटीरियर कर्नाटक में 28, 31 मार्च और एक अप्रैल को बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है।

ये भी पढ़ें:करवट लेने वाला है UP-दिल्ली समेत इन राज्यों का मौसम, बारिश दिलाएगी गर्मी से राहत
ये भी पढ़ें:UP Weather: बदला मौसम! पारा 41 डिग्री, हीटवेव अलर्ट; कई जिलों में लू जैसे हालात

कहां कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी, जबकि पूर्वी भारत में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने जा रही है। ओडिशा में 30 मार्च तक हीटवेव का अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा, मध्य भारत में भी अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट आने वाली है। महाराष्ट्र में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन तीन दिनों के बाद इसमें दो से तीन डिग्री तापमान कम हो जाएगा। गुजरात में अगले पांच दिनों में अधिकतम तापमान दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने वाला है।