अगले दो दिन भारी, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र; इन राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश
- आईएमडी के मुताबिक, देश के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में अगले दिनों तक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई हो चुकी है। अब पूर्वोत्तर मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की मानें तो भारत के दक्षिणी हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों भारी बारिश के आसार हैं। यह बारिश अगले दो दिनों तक जारी रह सकती है।
आईएमडी की मानें तो आज से पूरे देश से दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की विदाई हो चुकी है, और इसके साथ ही पूर्वोत्तर मॉनसून की सक्रियता भी शुरू हो गई है। बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से में बने कम दबाव क्षेत्र के चलते तमिलनाडु, पुदुचेरी और रायलसीमा सहित अन्य क्षेत्रों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने बताया है कि यह कम दबाव का क्षेत्र अगले 24 घंटों में और गहराएगा, जिससे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
कैसी रही पिछले 24 घंटों में मौसम की स्थिति
पिछले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों, मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्सों, तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश दर्ज की गई है। इसमें विशेष रूप से आंध्र प्रदेश के नेल्लोर और बापटला जिलों में 15 सेंटीमीटर तक वर्षा हुई, जबकि तमिलनाडु के पुडुकोट्टई और चेन्नई में भी काफी बारिश देखी गई।
अगले दो दिन भारी
15 से 17 अक्टूबर के बीच तमिलनाडु, पुदुचेरी, केरल और कर्नाटक में भारी बारिश जारी रहेगी। रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में भी 16 अक्टूबर तक भारी बारिश का अनुमान है। इसके अलावा, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों में तेज हवाओं और खराब मौसम की संभावना है। हवाओं की गति 35 से 55 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।