Hindi Newsमौसम न्यूज़UP weather updates 07 may heatwave bihar jharkhand uttrakhand rajasthan mausam samachar baarish imd

तैयार हो जाएं तैयार, आंधी-बारिश के बाद यूपी-बिहार में गर्मी करेगी बेहाल; मॉनसून को लेकर क्या अपडेट?

IMD Weather Updates: भीषण गर्मी लौट आई है। मौसम विभाग ने पूर्वी भारत के लिए लू की चेतावनी जारी की है, जहां अगले कुछ दिनों में तापमान तेजी से बढ़ने वाला है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 6 May 2025 04:40 PM
share Share
Follow Us on
तैयार हो जाएं तैयार, आंधी-बारिश के बाद यूपी-बिहार में गर्मी करेगी बेहाल; मॉनसून को लेकर क्या अपडेट?

IMD Weather Updates: मई का महीना शुरू होते ही मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। जहां देश के कुछ इलाकों में गर्मी की तपिश बढ़ेगी, वहीं अन्य हिस्सों में तूफानी बारिश और ओले गिरने से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि उत्तर भारत में एक बार फिर लू (हीटवेव) का ताजा दौर शुरू होने वाला है। आइए एक नजर डालते हैं देश के अन्य राज्यों के मौसम के बारे में…

यूपी बिहार में लू के थपेड़े करेंगे परेशान

आईएमडी ने आगाह किया है कि 8 मई से पूर्वी भारत में लू का एक नया दौर शुरू होने जा रहा है, जिससे बिहार, झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में तापमान में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और भीषण गर्मी का असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ सकता है।

राजस्थान का क्या हाल?

उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में 6 और 7 मई को तेज बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है। इन इलाकों में 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। गुजरात में 6 मई को बहुत भारी बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी गई है, साथ ही अगले दो दिनों तक आंधी और तेज हवाएं चलेंगी। मराठवाड़ा और मध्य महाराष्ट्र में भी तूफानी हवाओं और ओलों की संभावना है।

इन इलाकों में खूब होगी बारिश

पूर्वोत्तर भारत में भी 6 मई से 11 मई तक लगातार बारिश, गरज-चमक और तेज हवाओं का सिलसिला जारी रहेगा। असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है, और 7 मई को तेज तूफान की भी चेतावनी है। दक्षिण भारत में तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश, गरज-चमक और 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलने की संभावना है। 7 मई को आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है और 9-10 मई को केरल में भी तेज बारिश की उम्मीद है।

मॉनसून को लेकर क्या अपडेट?

मॉनसूनी गतिविधियों की शुरुआत भी अब दूर नहीं है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 मई के आसपास दक्षिण अंडमान सागर और निकोबार द्वीप में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की दस्तक हो सकती है। आम तौर मॉनसून सबसे पहले 1 जुलाई तक मालाबार तट से टकराता है, मॉनसूनी हवाओं की एक पेटी बंगाल की खाड़ी होते हुए मेघालय के पहाड़ों से टकरा कर पूर्वात्तर भारत में वर्षा कराती हैं, वही मॉनसूनी पवने बंगाला के मैदानी इलाके से प्रवेश करते हुए उत्तर भारत के मैदानी राज्यों में बारिश कराती हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें