Weather Today: बिहार-झारखंड में अभी नहीं थमेगा बारिश का दौर, इन राज्यों से विदा हुआ मॉनसून
Monsoon Weather Report: बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 दिनों में ऐसी स्थिति बन सकती है।
IMD Monsoon: मॉनसून की विदाई का दौर चल रहा है। एक ओर जहां कुछ राज्य बारिश को अलविदा कह चुके हैं। वहीं, बिहार और झारखंड समेत कई राज्य भारी बारिश का सामना करने के लिए तैयार हो रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने इन राज्यों में भारी बारिश की संभावनाएं जताई हैं। दक्षिण भारत के भी कुछ राज्यों में तेज बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि अगले तीन दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तरी ओडिशा में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। साथ ही पूर्वोत्तर भारत में अगले 4 दिनों में ऐसी स्थिति बन सकती है। इनमें असम, मेघालय में 3-7 अक्टूबर, अरुणाचल प्रदेश में 3-6 अक्टूबर, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 3-5 अक्टूबर तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
स्काईमेट वेदर ने बताया है कि तटीय आंध्र प्रदेश, गोवा और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही तेलंगाना, कोंकण, पूर्वी विदर्भ, तमिलनाडु और पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश के आसार हैं। मंगलवार को भारी बारिश के चलते केरल में शैक्षणिक संस्थान बंद करने पड़े थे। IMD का कहना है कि अगले 5 दिनों के दौरान पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम में खास बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं।
IMD ने मंगलवार को बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, राजस्थान के बचे हुए हिस्सों, गुजरात के कुछ हिस्सों और उत्तराखंड के कई इलाकों से विदा ले चुका है। खबर है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की विथड्रावल लाइन गुलमर्ग, धर्मशाला, मुक्तेश्वर, पीलीभीत, ओरई, अशोकनगर, इंदौर, बड़ौदा और पोरबंदर से होकर गुजर रही है।
साथ ही अगले 2-3 दिनों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पूर्वी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से मॉनसून की वापसी के लिए स्थिति अनुकूल बनती नजर आ रही हैं।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।