Hindi Newsमौसम न्यूज़weather forecast IMD alert heavy rain in Uttarakhand till August 3 - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट, उत्तराखंड में 3 अगस्त तक आईएमडी का भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने एक से तीन अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और यूएसनगर के कुछ हिस्सों में चेतावनी दी है।

Himanshu Kumar Lall देहरादून, कार्यालय संवाददाता, Mon, 31 July 2023 09:34 AM
share Share

मौसम विभाग ने एक से तीन अगस्त तक पूरे उत्तराखंड में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और यूएसनगर के कुछ हिस्सों में एक-दो दौर की तेज बारिश की चेतावनी दी है। रविवार को मौसम विभाग की ओर से 03 अगस्त तक पूर्वानुमान जारी किया गया।

इसमें सोमवार को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में तेज बारिश का अनुमान है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया है। जबकि एक से तीन अगस्त के बीच राज्य के सभी जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। इस दौरान इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हो सकती है।

वहीं, रविवार को धूप के बाद बारिश होने से मौसम में उमस के साथ गर्मी रही। देहरादून में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा 33.2, पंतनगर में 33.5 डिग्री रहा। वहीं नई टिहरी में 25.7 और मुक्तेश्वर में 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें