Monsoon Update: अगले तीन दिनों में इन राज्यों में दस्तक देने जा रहा मॉनसून, होगी झमाझम बारिश
वहीं, IMD ने मैप जारी करते हुए उन राज्यों के भी नाम बताए हैं, जहां पर Monsoon 2024 की एंट्री हो चुकी है। इनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में लगभग पूरी तरह से मॉनसून आ चुका है।
Monsoon 2024 Update: देश में इस साल ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी पड़ी है। राजस्थान के फलौदी में तो अधिकतम तापमान 50 डिग्री को टच कर गया, जबकि दिल्ली में भी गर्मी ने लोगों को लंबे समय तक बेहाल रखा। लोग कई दिनों से इंतजार कर रहे हैं कि उनके राज्य में मॉनसून की दस्तक कब होगी। पिछले महीने के आखिरी में केरल से दस्तक देने वाला मॉनसून अब महाराष्ट्र पहुंच गया है। अगले चंद दिनों में मॉनसून मुंबई पहुंच जाएगा। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले तीन से चार दिनों में साउथवेस्ट मॉनसून किन राज्यों में पहुंचने वाला है।
मौसम विभाग ने शुक्रवार को साउथवेस्ट मॉनसून पर अपडेट देते हुए कहा कि अगले 3-4 दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ और हिस्सों, महाराष्ट्र (मुंबई सहित) के कुछ और हिस्सों, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य के शेष हिस्सों और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आने की संभावना है।
मौसम विभाग ने मैप जारी करते हुए उन राज्यों के नाम बताए हैं, जहां पर मॉनसून की एंट्री हो चुकी है। इनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में लगभग पूरी तरह से मॉनसून आ चुका है, जबकि महाराष्ट्र के कुछ इलाकों में भी मॉनसून ने बीते दिन दस्तक दे दी। इसके अलावा, पूर्वोत्तर के राज्यों में भी मॉनसून की एंट्री पिछले महीने के आखिरी में ही हो गई थी।
आने वाले दिनों में मॉनसून के उत्तर भारत के राज्यों समेत बाकी राज्यों में पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून 20 और 25 जून को गुजरात, 30 जून और पांच जुलाई को राजस्थान पहुंच सकता है। इसके अलावा, 15 जून को एमपी के कुछ इलाकों में मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद है, जबकि 20 जून को बाकी इलाकों में पहुंचेगा। यूपी की बात करें तो यहां मॉनसून 15 से 20 जून के बीच पहुंचता है। इस बार 18-20 जून में इसके वाराणसी या फिर गोरखपुर के जरिए यूपी में दस्तक देने की संभावना है। वहीं, दिल्ली में 27 जून को मॉनसून पहुंच सकता है, जिसके बाद झमाझम बारिश होगी।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।