Hindi Newsमौसम न्यूज़cyclone biparjoy speed down heavy rainfall likely in gujarat and rajasthan - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

अब कमजोर हुआ बिपरजॉय, गुजरात और राजस्थान के इन हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर अब कम होने लगा है। इस महातूफान की हवा की गति अब कम हो गई है। हालांकि अभी भी मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

Gaurav Kala एएनआई, नई दिल्लीSat, 17 June 2023 02:19 PM
share Share

Cyclone Biparjoy: चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का कहर अब कम होने लगा है। इस महातूफान की हवा की गति अब कम हो गई है। हालांकि अभी भी मौसम विभाग ने गुजरात और राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एनडीआरएफ डीजी ने बताया कि गुजरात, राजस्थान में हमारी टीमें मौजूद हैं। हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने गुजरात के तटीय इलाकों में जमकर तबाही मचाई। सैकड़ों की संख्या में पेड़ उखड़े, करीब 1000 गांवों की बिजली गुल रही। लेकिन, किसी तरह की जान का नुकसान नहीं हुआ। एनडीआरएफ डीजी अतुल करवाल ने एएनआई से बातचीत में कहा कि गुजरात सरकार ने अद्भुत योजना बनाई थी, जिसके कारण हमने एक भी जान नहीं गंवाई। 

यहां भारी बारिश की संभावना
उन्होंने कहा कि बिपरजॉय की हवा की गति कम हो गई है। यह अंतर्देशीय हो गया है। लेकिन हम गुजरात के बनासकांठा और पाटन जिलों और राजस्थान के दक्षिणी भाग में भारी वर्षा की उम्मीद कर रहे हैं। हमारे पास गुजरात में 18, राजस्थान में 2, दीव में 1 और रिजर्व में कुछ टीमें हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं और हर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें