Hindi Newsमौसम न्यूज़Bihar Rain Heavy rain from Bihar to Bengal IMD weather Report 4th October - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam, mausam ki jankari, Temp today in Hindi

Bihar Rain: बिहार से बंगाल तक हो रही भारी बारिश, कब बदलेगा मौसम; IMD ने बताया

Bihar Rain Alert 4 October: मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बुधवार सुबह से सुंदरगढ़, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली।Wed, 4 Oct 2023 01:28 PM
share Share
Follow Us on

Rain Updates: पूर्वी क्षेत्र में कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा हैकि दक्षिण-पश्चिम झारखंड और इससे सटे उत्तरी छत्तीसगढ़ के ऊपर एक कमा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके कारण पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 5 अक्टूबर तक भारी बारिश हो सकती है।

वहीं, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के कारण पिछले 24 घंटों में ओडिशा में भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रहने की भविष्यवाणी की है। मौसम कार्यालय ने कहा है कि ओडिशा के कम से कम 11 जिलों में बुधवार सुबह से हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि बुधवार सुबह से सुंदरगढ़, देवगढ़, अंगुल, क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

मौसम कार्यालय ने कहा कि झारसुगुड़ा, संबलपुर, बौध, ढेंकनाल, बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक और जगतसिंहपुर जिलों में भी भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कम दबाव प्रणाली के प्रभाव से झारखंड में भी बारिश जारी है। गढ़वा जिले के धुरकी में मंगलवार तक राज्य की सबसे अधिक 152 मिमी बारिश दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि राज्य में 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक सामान्य बारिश 11.7 मिमी की तुलना में 78 मिमी बारिश हुई है।

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता सहित कई स्थानों पर रात भर और बुधवार सुबह भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को पूर्वानुमान लगाया कि दक्षिण बंगाल के झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्धमान, बांकुरा, पुरुलिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिलों में भारी बारिश होगी।

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर बंगाल के कलिम्पोंग, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, अलीपुरद्वार, कूच बिहार, मालदा और उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर जिलों में भी 5 अक्टूबर तक भारी बारिश होने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें