Aaj Ka Mausam: MP पर मेहरबान हो ही गया मॉनसून, UP समेत 10 राज्य में बहुत भारी बारिश का अलर्ट
Mausam: मंगलवार को उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली में अगले 2 दिन उमस हो सकती है।
Mausam Aaj: लंबे समय तक बारिश के लिए मध्य प्रदेश को तरसाने के बाद अब मॉनसून राज्य पर मेहरबान नजर आ रहा है। राज्य के कई हिस्सों में बारिश जारी है। मंगलवार को भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी IMD ने भी बताया है कि पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके अलावा मंगलवार को उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत कई राज्यों में बहुत भारी बारिश होने जा रही है।
उत्तर पश्चिम भारत के हाल
IMD ने बताया है कि अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिम राजस्थान में बारिश के आसार हैं। इस दौरान मंगलवार को उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में बहुत भारी बारिश हो सकती है। पश्चिम राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली अगले 2 दिनों के दौरान उमस का सामना कर सकते हैं।
अन्य राज्यों में कैसे हाल
गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र में 24 जुलाई तक अति भारी बारिश के आसार हैं। जबकि, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और ओडिशा में 24 जुलाई तक बहुत तेज बारिश हो सकती है। इसके अलावा तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में 27 जुलाई तक, ओडिशा, केरल, माहे, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक में 25 से 27 जुलाई तक, झारखंड में 25 जुलाई तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावनाएं हैं।
इनके अलावा पूर्वोत्तर के अधिकांश राज्यों में भी अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि इस दौरान असम और मेघालय में भारी बारिश होगी। जबकि, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में 24 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं।
देहरादून में मंगलवार को स्कूल बंद रहेंगे
उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में सोमवार को भी बारिश होती रही जबकि मौसम विज्ञान विभाग ने देहरादून में मंगलवार को भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है जिसके मद्देनजर प्रशासन ने एहतियातन जिले भर के सभी स्कूलों को बंद रखे का आदेश दिया है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।