Hindi Newsमौसम न्यूज़23 july ka mausam live monsoon tracker today barish update up rain imd latest forecast - Weather today in Hindi - Aaj ka mausam mausam ki jankari Temp today in Hindi

Weather Today: UP में होने वाली है झमाझम बारिश, MP में भी मूसलाधार, जानें IMD ने क्या कहा

Barish: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 22 July 2024 07:56 PM
share Share

Aaj Ka Mausam: मध्य प्रदेश समेत भारत के 10 से ज्यादा राज्यों में अगले कुछ दिनों में बहुत भारी बारिश होने जा रही है। IMD यानी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने संभावनाएं जताई हैं कि देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 5 दिनों के दौरान जोरदार बारिश के आसार हैं। आंतरिक ओडिशा और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर बना कम दबाव का क्षेत्र अब कमजोर होकर पूर्वी मध्य प्रदेश और उससे सटे छत्तीसगढ़ पर कम दबाव में तब्दील हो गया है।

कहां होगी बारिश
अगले 5 दिनों के दौरान हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पश्चिम राजस्थान में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, पश्चिम, मध्य, पूर्वी, पूर्वोत्तर और दक्षिण प्रायद्विपीय में भी ऐसा ही मौसम बनने के आसार हैं।

कब-कब होगी बहुत तेज बारिश
IMD के अनुसार, 22 से 24 जुलाई तक गुजरात, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश में 22 जुलाई, पूर्वी मध्य प्रदेश में 24 जुलाई तक, छत्तीसगढ़, विदर्भ, तटीय कर्नाटक में 22 जुलाई, झारखंड में 25 जुलाई तक, गंगीय पश्चिम बंगाल में 24 जुलाई तक, पूरे मध्य प्रदेश में 25 और 26 जुलाई, छत्तीसगढ़ में 23 और 24 जुलाई में भारी बारिश होने जा रही है।

साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान में 26 जुलाई तक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में 24 जुलाई तक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में भी आने वाले 5 दिनों में झमाझम बारिश होने जा रही है। खास बात है कि पश्चिम राजस्थान में अगले 2 दिनों तक उमस भी सताएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें