Rain Alert: कल से बदल जाएगा मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड के बीच इन राज्यों में होगी बारिश
- IMD Rainfall Alert, Weather Update: मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पांच और छह जनवरी को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है।
Rain Alert, Weather Update 4 January: उत्तर भारत में पड़ रही ठंड के बीच कल से मौसम का मिजाज बदल जाएगा। पंजाब समेत कुछ राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। दो दिनों तक यानी कि पांच और छह जनवरी को उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बरसात होगी, जबकि पहाड़ी राज्यों में सात जनवरी तक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहने वाला है। जम्मू-कश्मीर में चार और पांच जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट है। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत में अगले दो दिनों तक घने कोहरे और कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है।
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो बिहार में कोल्ड डे की स्थिति रही। दिल्ली, यूपी, मध्य प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने बताया है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में पांच और छह जनवरी को बारिश, आंधी तूफान व बिजली कड़कने का अलर्ट है। इसके साथ ही, जम्मू कश्मीर, लद्दाख में भी चार और पांच जनवरी को भारी बारिश और बर्फबारी होगी।
उत्तर पश्चिम भारत में अगले चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी, लेकिन फिर उसके बाद चार डिग्री तक तापमान गिर जाएगा। मध्य भारत में अगले पांच दिनों तक मिनिमम टेम्प्रेचर में कोई बड़ा बदलाव नहीं आने वाला है। पूर्वी भारत में भी अगले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद दो से तीन डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ जाएगा। तेलंगाना और उत्तरी कर्नाटक में तीन और चार जनवरी को शीतलहर चलने वाली है। इसके अलावा, पूर्वी उत्तर प्रदेश में चार जनवरी को कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन छाया रहा घना कोहरा
दिल्ली में लगातार दूसरे दिन भी सुबह घना कोहरा छाए रहने से कई इलाकों में दृश्यता शून्य हो गई। खराब मौसम के कारण 81 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं वहीं 15 उड़ानों का मार्ग परिवर्तित किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग ने बताया कि पालम में शुक्रवार रात 11:30 बजे से और सफदरजंग में शुक्रवार रात 12:30 बजे से दृश्यता शून्य रही। सुबह सात बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बहुत घने कोहरे के कारण सामान्य दृश्यता शून्य थी। हवाई पट्टियों पर 'रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर)' 100-250 मीटर के बीच थी। मौसम विभाग ने बताया कि शुक्रवार रात 11:30 बजे से ही हवाई अड्डे पर शून्य दृश्यता, घना कोहरा और कैट-तृतीय की स्थिति बनी हुई है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।