MP Weather: भोपाल सहित 2 दर्जन जिलों में कोहरे का टॉर्चर, अगले 3 दिन कैसे रहेगा एमपी में मौसम?
- मध्य प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में कोहरे का टॉर्चर जारी है। कई शहरों में सर्दी से लोग परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के दो दर्जन से अधिक जिलों में कोहरे का टॉर्चर जारी है। कई शहरों में सर्दी से लोग परेशान हो रहे हैं। कड़ाके की ठंड की वजह से लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। नया साल शुरू होते ही प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है।
मध्य प्रदे की राजधानी भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, सागर गुना, मऊगंज, भिंड, दमोह, मुरैना, नीमच, सिंगरौली जबलपुर, रीवा विदिशा, सतना, दतिया, मंदसौर, शिवपुरी, टीकमगढ़, अशोकनगर, पन्ना सहित करीब दो दर्जन जिलों में घने कोहरे ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।
मौसम विभाग की ओर से शीतलहर पर भी अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान में कहा गया है कि फिलहाल कोहरे से जल्द राहत नहीं मिलने वाली है। जनवरी के पहले हफ्ते में भोपाल, ग्वालियर, उज्जैन, मुरैना, पन्ना, भिंड, नीमच, दतिया आदि शहरों में दिन और रात के तापमान में गिरावट जारी है।
ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का ऐहसास करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि हिमालयी राज्यों में बर्फबारी की वजह से सर्द हवाओं का रुख राज्य की ओर बढ़ रहा है, जिससे प्रदेशभर में शीतलहर का प्रकोप जारी है। प्रदेशवासियों को अगले तीन दिनों तक फिलहाल कोहरे से सितम से राहत नहीं मिलने वाली है।
कई शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे
जनवरी के पहले सप्ताह में सर्दी का सितम जारी है। एमपी के कई शहरों में रात का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिर चुका है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हो रहा है। प्रदेश के कई हिस्सों में 10 जनवरी तक कड़ाके की ठंड का दौर जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।