Notification Icon
Hindi Newsमौसम न्यूज़Rain Alert IMD Weather Update 17 September UP Bihar MP Jharkhand Rain Heavy Rainfall 2 Days

बना है गहरा दबाव क्षेत्र, MP समेत इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, कैसा रहेगा यूपी का हाल

  • Rain Alert, Weather Update: बीते 24 घंटों के दौरान झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगा के पश्चिम बंगाल और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश की सूचना है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 01:47 PM
share Share

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 सितंबर 2024 को जारी अपने ताजा अपडेट में छत्तीसगढ़ और उससे सटे झारखंड के उत्तरी भागों में बने दबाव के कारण उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिणपूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। बीते 24 घंटों के दौरान झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और ओडिशा के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश दर्ज की गई है। वहीं अगले दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश, गंगा के पश्चिम बंगाल और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी भारी बारिश की सूचना है।

कल तक गहरे दबाव में बदल चुका यह मौसमी तंत्र अब झारखंड और छत्तीसगढ़ के उत्तरी हिस्सों में 23.7° उत्तर और 83.7° पूर्व अक्षांश-देशांतर पर स्थित है। यह दालटनगंज (झारखंड) के दक्षिण-पश्चिम में लगभग 50 किलोमीटर और अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) के उत्तर-पूर्व में 80 किलोमीटर दूर है। आईएमडी ने बताया कि यह तंत्र अगले 12 घंटों में कमजोर होकर एक दबाव क्षेत्र में तब्दील हो सकता है।

इस मौसमी तंत्र के चलते मध्य भारत के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। खासकर 17 और 18 सितंबर को उत्तर मध्य प्रदेश और उत्तर छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में भी 18 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि इन क्षेत्रों में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो सकती हैं और निचले इलाकों में पानी भर सकता है।

कैसा रहा दिल्ली का मौसम

बात करें राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है। राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 24.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और शाम 5:30 बजे आर्द्रता का स्तर 60 प्रतिशत था। मौसम विभाग ने मंगलवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने तथा हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने का अनुमान जताया है। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 34 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यूपी का क्या है हाल

बीते कई दिनों से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। बीते सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में तेज धूप देखने को मिली, जिसके बाद से इन इलाकों में उमस बढ़ गई है। मगर मौसम विभाग की मानें तो 17-18 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। इस दौरान बारिश के साथ-साथ बिजली गिरे की भी चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 70 घंटों तक यूपी के अलग-अलग जिलों में बारिश के आसार हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें