Hindi Newsमौसम न्यूज़Mausam samachar new year 2025 IMD Cold wave alerts for delhi up weather updates north india

नए साल का स्वागत करेगी हाड़ कंपा देने वाली सर्दी, शीतलहर बनेगी आफत, UP-दिल्ली का क्या हाल

  • IMD Mausam Samachar: राजधानी दिल्ली समेत पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की भविष्यवाणी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संकेत दिया है कि साल के अंत में हुई भारी बारिश सर्दी की तीव्रता को और बढ़ा सकती है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 06:57 PM
share Share
Follow Us on

Mausam Samachar: उत्तर भारत में नए साल का आगमन कड़कड़ाती ठंड और शीतलहर के बीच होगा। राजधानी दिल्ली समेत पूरे क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट की भविष्यवाणी की गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने संकेत दिया है कि साल के अंत में हुई भारी बारिश सर्दी की तीव्रता को और बढ़ा सकती है।

रुक-रुक हो रही बारिश से गिरेगा तापमान

उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में रुक-रुक कर हो रही बारिश से तापमान में अगले दो दिनों में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने का अनुमान है। पश्चिम और मध्य भारत में भी अगले तीन दिनों में तापमान में इसी प्रकार की गिरावट होगी। वहीं, पूर्वी भारत में 2-4 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है।

हिमाचल प्रदेश में 30 और 31 दिसंबर को भीषण शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्तिस्तान, मुजफ्फराबाद और राजस्थान के कुछ इलाकों में जनवरी के पहले हफ्ते में ठंड का कहर जारी रहेगा।

बर्फबारी के चलते लोगों को परेशानी

कश्मीर में भारी बर्फबारी के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है, जिससे सैकड़ों पर्यटक फंसे हुए हैं। उड़ानें और रेल सेवाएं बाधित होने से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। श्रीनगर और कश्मीर के अन्य मैदानी इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी ने पूरे क्षेत्र को सफेद चादर से ढक दिया है।

घने कोहरे और शीतलहर का होगा डबल अटैक

मौसम विभाग ने 28 से 30 दिसंबर के बीच पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल में भी जनवरी की शुरुआत तक अलग-अलग अंतराल पर घने कोहरे का असर दिखेगा। सर्दी के इस भयावह रूप ने न केवल ठिठुरन बढ़ाई है, बल्कि सामान्य जनजीवन को भी कठिन बना दिया है। ऐसे में लोगों के लिए नए साल की शुरुआत घरों में ही गर्म कपड़ों और हीटर के सहारे करना बेहतर विकल्प होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें