Hindi Newsमौसम न्यूज़mausam samachar 6 january cold alert hailstorm imd rainfall in these states from tomorrow up bihar weather forecast

कड़ाके की ठंड के बीच आसमान से गिरेगी आफत, UP समेत इन राज्यों में ओले और बारिश का अलर्ट

  • आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 03:02 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में सर्दी का असर और गहराने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने चेतावनी दी है कि अगले तीन से चार दिनों तक घने कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, बिहार, और उत्तराखंड में कोहरे के कारण कुछ इलाकों में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रहने की संभावना है। वहीं कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा।

यूपी समेत इन राज्यों में ओले-बारिश का अलर्ट

बीते 24 घंटों में ठंड ने कहर बरपाया है, खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाकों में जहां कड़ाके की ठंड ने जनजीवन को प्रभावित किया। अमृतसर, लुधियाना, वाराणसी, लखनऊ, और पटना जैसे प्रमुख शहरों में शून्य मीटर दृश्यता दर्ज की गई, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित हुई। इस बीच पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर में देश का सबसे कम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से फिर होगी बारिश-बर्फबारी

मौसम विभाग ने 10 से 12 जनवरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम भारत में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसी तरह अरुणाचल प्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में 7 जनवरी को ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

तापमान में और आएगी गिरावट

तापमान में अगले कुछ दिनों में और गिरावट आने की उम्मीद है। उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हो सकती है। वहीं, महाराष्ट्र और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने की संभावना है। हालांकि, 12 जनवरी के बाद तापमान में हल्की वृद्धि होने की उम्मीद है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें