सर्दियों से पहले इन राज्यों में खूब होगी बारिश, IMD ने दी चेतावनी; कैसा रहेगा दिल्ली-यूपी का हाल
- मौसम विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज ने बताया कि तमिलनाडु, केरल और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 7 से 10 नवंबर के बीच भारी बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है।
मॉनसून की विदाई के बाद सर्दियों ने उत्तर भारत में दस्तक देना शुरू कर दिया है। मगर देश अलग-अलग हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। भारत के मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) तरफ से जारी प्रेस रिलीज ने बताया कि तमिलनाडु, केरल और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में 7 से 10 नवंबर के बीच भारी बारिश का नया दौर शुरू होने की संभावना है। विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की घटनाओं की भी चेतावनी दी है।
इन राज्यों में झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी भाग में निम्न स्तरों पर एक चक्रवाती प्रणाली विकसित हो चुकी है, जिससे इन क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है। 5 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, केरल और माहे में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है, जबकि 8 से 11 नवंबर के बीच केरल में भी भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी। इसी प्रकार दक्षिण तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में भी 8 से 10 नवंबर के बीच भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अतिरिक्त, 5 और 6 नवंबर को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी भारी बारिश हो सकती है, जिसके मद्देनजर स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं देखा गया है, परंतु उत्तर-पश्चिम, मध्य और पश्चिम भारत में तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस अधिक बना हुआ है। अगले एक सप्ताह तक देश भर में तापमान में किसी बड़े परिवर्तन की संभावना नहीं है।
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में 5 से 8 नवंबर के दौरान मौसम साफ रहेगा। हालांकि, दिन और रात के दौरान स्मॉग और हल्की धुंध के हालात बने रहने की संभावना है। यहां पर हवा की गति सामान्य रहेगी और प्रदूषण के स्तर में विशेष बदलाव की संभावना नहीं है।
कैसा रहेगा यूपी का हाल
उत्तर प्रदेश के मौसम पर नजर डालें तो 6 नवंबर को पश्चिमी और पूर्वी क्षेत्रों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। सुबह के समय धुंध छाने के साथ-साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश में हल्का कोहरा भी देखा जा सकता है। नवंबर का महीना शुरू होते ही प्रदेश में तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आ रही है, जिसके चलते कई इलाकों में न्यूनतम पारा 20 डिग्री के नीचे पहुंचने लगा है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।