Hindi Newsमौसम न्यूज़Mausam Ki Jankari 1 Oct UP Delhi Rajasthan Tamilnadu IMD Weather Update Rain Alert Baarish Hogi

सावधान! अगले 5 दिन भारी, इन राज्यों में खूब बरसेंगे बादल, कैसा रहेगा यूपी का हाल

  • IMD Rainfall, Weather Update: पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 Oct 2024 07:25 PM
share Share
Follow Us on

IMD Weather Update: देश में मॉनसून वापसी की तरफ है मगर जाता हुआ मॉनसून भी कई राज्यों में बारिश करा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 1 अक्टूबर 2024 को जारी किए गए एक प्रेस विज्ञप्ति में आने वाले दिनों में पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार, पूर्वोत्तर राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं दिल्ली और यूपी समेत अन्य राज्यों के मौसम का हाल।

इन राज्यों में बरसेंगे बादल

आईएमडी के मुताबिक, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और नागालैंड के कुछ हिस्सों में 2 और 3 अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। साथ ही 1 से 6 अक्टूबर तक नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में भी अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण भारत में भी बारिश का अनुमान है। आईएमडी के मुताबिक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के कुछ क्षेत्रों में 1 से 5 अक्टूबर तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और लक्षद्वीप में भी 1 अक्टूबर को भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी की प्रक्रिया राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों से शुरू हो गई है। अगले 2-3 दिनों में यह प्रकृया और तेज हो सकती है। हालांकि, उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में अगले एक सप्ताह तक कोई महत्वपूर्ण बारिश की संभावना नहीं है।

कैसा रहा दिल्ली का मौसम

देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 2.9 डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताय। विभाग के अनुसार, सुबह साढ़े आठ बजे आर्द्रता 85 प्रतिशत थी। मौसम विभाग ने दिन में आसमान साफ ​​रहने तथा अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान जताया है।

यूपी में क्या है बारिश का अनुमान

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो लखनऊ के अमौसी स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, राज्य के कुछ जिलों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं। यह बारिश मुख्य रूप से तराई के जिलों तक सीमित रहेगी जैसे कि लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, बलरामपुर, और श्रावस्ती में होगी। जबकि लखनऊ और सीतापुर जैसे कुछ अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। साथ ही तेज हवाएं भी चलने की संभावना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें