सावधान! बारिश-सर्द हवाएं फिर बिगाड़ेंगी मौसम का मिजाज, आखिर ठंड से कब तक मिलेगी निजात
- IMD Weather Updates: ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती मध्य भारत में 15 और 16 जनवरी को बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तर भारत में ज्यादातर राज्य कड़ाके की ठंड की मार झेल रहे हैं। मगर ऐसा लग रहा है कि आने वाले दिनों में भी ठंड का सितम कायम ही रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिम और समीपवर्ती मध्य भारत में 15 और 16 जनवरी को बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही, उत्तर भारत में घने कोहरे की स्थिति अगले कुछ दिनों तक बनी रहने की संभावना है।
ठंडी हवाएं और घना कोहरा से नहीं निजात
पिछले 24 घंटों में पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कड़ाके की ठंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे की स्थिति दर्ज की गई। पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, और हिमाचल प्रदेश में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
15-16 जनवरी को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी और बारिश की संभावना है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, और पूर्वोत्तर राज्यों में 16 जनवरी तक घना कोहरा जारी रहेगा। वहीं उत्तर-पश्चिम भारत में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि की संभावना है।
ठंड कब तक रुकेगी?
उत्तर भारत में 18 जनवरी के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण 20 जनवरी तक हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इसलिए, ठंड और घने कोहरे की स्थिति इस महीने के अंत तक बनी रह सकती है। फिलहाल मौसम की मार झेल रहे लोग गर्म कपड़ों और हीटर-अलाव के सहारे ठंड काटने पर मजबूर हैं।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।