दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, बिहार में गरज-बरस कब तक; जानें मौसम का मिजाज
- IMD Weather updates: दिल्ली में दोपहर के वक्त मध्यम से तेज हवाएं चलने के अनुमान हैं। वहीं बिहार में 8 मार्च को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।

IMD Weather updates: देश के मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में आज हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। वहीं, आने वाले तीन-चार दिनों में कुछ हिस्से गरज-चमक के साथ बारिश की संभावनाएं हैं। वहीं देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम सामान्य रहने का अनुमान है मगर आने वाले दिनों में तपिश और बढ़ने वाली है।
बीते 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश के अधिकतर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई। उत्तराखंड में कई स्थानों पर बारिश हुई, जबकि अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पंजाब, हरियाणा, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में छिटपुट बारिश देखी गई।
हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई, जबकि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, पंजाब और केरल के अलग-अलग इलाकों में गरज और बिजली चमकने की घटनाएं भी हुईं। हिमाचल प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज हवाएं चलीं।
आने वाले दिनों का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के मुताबिक, एक नया पश्चिमी विक्षोभ 9 मार्च से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा। इसके चलते 9 और 10 मार्च को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जबकि उत्तराखंड में 10 मार्च को बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
पूर्वोत्तर भारत में असम और मेघालय में आज हल्की बारिश हो सकती है, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 4 से 9 मार्च तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी। बिहार में 8 मार्च को गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और 7-8 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल व सिक्किम में आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना है।
कैसा रहेगा तापमान का हाल
उत्तर-पश्चिम भारत में अगले 48 घंटों में तापमान स्थिर रहेगा, फिर इसमें 2-4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं पूर्वोत्तर भारत में अगले 2-3 दिनों में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी होगी, उसके बाद तापमान स्थिर रहेगा। महाराष्ट्र में अगले 3 दिनों तक तापमान सामान्य रहेगा, फिर इसमें 2-3 डिग्री की वृद्धि हो सकती है। मध्य भारत और गुजरात में अगले दो दिनों तक 2-3 डिग्री की गिरावट आएगी, फिर तापमान धीरे-धीरे बढ़ेगा। देश के बाकी हिस्सों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
कैसा रहेगा दिल्ली-एनसीआर का मौसम
राजधानी दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। 4 मार्च को अधिकतम तापमान 26-28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा। 5 मार्च को सुबह हल्की धुंध छा सकती है, वहीं 7 मार्च तक तापमान 28-30 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा। हवा की गति हल्की बनी रहेगी, लेकिन दोपहर के समय हल्की से तेज हवा चल सकती है।
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, जानें
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।