Hindi Newsमौसम न्यूज़IMD Rain Forecast heavy rain alert in Bihar and UP throughout week Monsoon shower Delhi NCR Rain 12 august mausam

पूरे हफ्ते आते-जाते बरसते रहेंगे बदरा, बिहार-यूपी में किस-किस दिन होगी मूसलाधार बारिश; IMD ने बताया

Monsoon Rain IMD Alert: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटे में दौसा के रामगढ़ पचवारा में सर्वाधिक 258 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि जयपुर में रिकॉर्ड 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल बारिश का दौर जारी है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 12 Aug 2024 02:47 PM
share Share

Monsoon Rain IMD Alert: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में आज (सोमवार को) भी बादलों ने सुबह से ही डेरा डाल रखा है और रह-रहकर कभी बूंदाबांदी तो कभी रिमझिम फुहार गिर रहे हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि पूरे हफ्ते इसी तरह का मौसम बना रह सकता है और रह-रहकर हल्की बारिश हो सकती है। एक दिन पहले भी आईएमडी ने राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया था।

बारिश होने से दिल्ली और आसपास के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। इससे मौसम सुहाना बना हुआ है। हालांकि, हल्की बारिश होने से से लोगों को असुविधाएं भी हो रही हैं। दिल्ली में सुबह 8.30 बजे न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 100 प्रतिशत रहा। IMD के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

इस बीच, राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। बीते 24 घंटे में दौसा के रामगढ़ पचवारा में सर्वाधिक 258 मिलीमीटर बारिश हुई है, जबकि जयपुर में रिकॉर्ड 118 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल बारिश का दौर जारी है। जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों में आज छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। जयपुर में कल दोपहर बाद से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। कई इलाकों में सुबह करीब 5 बजे शुरू हुआ तेज बारिश का दौर रुक-रुक कर 9 बजे तक जारी रहा। इससे कई निचले इलाकों में पानी भर गया। भारी बारिश को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा सहित कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की घोषणा कर दी गई।

IMD ने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि उत्तर और पश्चिम-उत्तर भारत में पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 18 अगस्त तक राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसके अलावा 14 से 17 अगस्त के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्तिस्तान और मुजफ्फराबाद में भी भारी बारिश हो सकती है। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ और दिल्ली में 12 से 15 अगस्त के बीच भी भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। IMD ने सोमवार को राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

IMD ने बिहार और असम के लिए भी सोमवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 12 से 18 अगस्त के बीच बिहार,असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश होनी की संभावना है। 14 से 16 अगस्त के बीच पश्चिम बंगाल, सिक्किम और उप हिमालयी क्षेत्रों और 14 से 16 अगस्त के बीच नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा, बंगाल और झारखंड में भी भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसके अलावा ओडिशा में भी 13 से 15 अगस्त के बीच मूसलाधार बारिश की संभावना जताई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें